48 मेगापिक्सल वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Honor V20 लॉन्च, ये हैं दूसरे खास फीचर्स
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 11, 2018 16:21 IST2018-12-11T16:21:12+5:302018-12-11T16:21:12+5:30
Honor V20 को लॉन्च किया है। ऑनर वी10 कंपनी का ऐसा पहला डिवाइस है जिसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए डिस्प्ले में एक छेद किया हुआ है। बता दें कि यह Sony IMX586 सेंसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है- पहला 48 मेगापिक्सल सेंसर वाला फोन।

Honor V20 Officially Announced With Display Hole for Front Camera
हुआवे के सब ब्रैंड Honor ने हॉन्ग कॉन्ग में आयोजित हुए एक इवेंट में अपने नए स्मार्टफोन Honor V20 को लॉन्च किया है। कंपनी का नया फोन Honor V10 का अपग्रेड वर्जन है। ऑनर वी10 कंपनी का ऐसा पहला डिवाइस है जिसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए डिस्प्ले में एक छेद किया हुआ है। बता दें कि यह Sony IMX586 सेंसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है- पहला 48 मेगापिक्सल सेंसर वाला फोन। Honor V20 में कंपनी के नए हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन के दूसरे फीचर का खुलासा 26 दिसंबर को बीजिंग में होने वाले इवेंट में होगा।
ऑनर ने अपने ग्लोबल ट्विटर हैंडल से 22 जनवरी को इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने की जानकारी दी है। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Discover. Explore. #SeeTheUnseen on Jan 22 in #Paris 🇫🇷 #HONORView20pic.twitter.com/wwDounCvyR
— Honor Smartphone (@Honorglobal) December 10, 2018
Honor V20 की कीमत
ऑनर ने फिलहाल इस फोन की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। 22 जनवरी को पेरिस में होने वाला ग्लोबल इवेंट में इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा। साथ ही इसके सारे फीचर्स से भी पर्दा उठेगा।
Honor V20 के स्पेसिफिकेशन
इस फोन को दुनिया का पहला इन-स्क्रीन कैमरा स्मार्टफोन बताया जा रहा है। हॉनर वी20 में स्क्रीन पर बायीं तरफ किनारे पर सेल्फी कैमरे के लिए एक छेद है। इस छेद का व्यास 4.5 मिलीमीटर है। इस तरह फोन की स्क्रीन टू बॉडी रेशियो ज़्यादा हो गई है। इसमें पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 कैमरा सेंसर है। यह 1/2.0 इंच सीमॉस सेंसर, 4-इन-1 लाइट फ्यूजन, 4 टाइम्स सेंसर एचडीआर और एआई क्षमता के साथ आता है। Honor V20 में कंपनी के लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
इसके अलावा Honor ने दावा किया है कि वी20 प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आएगा। टीज़र इमेज तो यह भी इशारा करते हैं तो फोन में जीपीयू टर्बो गेमिंग टेक्नोलॉजी होगी।
इस इवेंट में ऑनर ब्रैंड ने लिंक टर्बो फीचर से भी पर्दा उठाया। इस तकनीक की मदद से इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह वाई-फाई और एलटीई की जुगलबंदी के ज़रिए संभव होगा। यह तकनीक बेहतरीन नतीजे के लिए एआई क्षमता को इस्तेमाल लाती है।
