लाइव न्यूज़ :

Honor 8C भारत में लॉन्च, फेस अनलॉक और ड्यूल कैमरे से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 29, 2018 15:54 IST

Honor 8C के साथ कंपनी ने भारत में अपना Honor Band 4 भी लॉन्च किया है। फिटनेस ट्रैकिंग बैंड में 0.95 इंच ओलेड डिस्प्ले है और इसमें हार्ट रेट मॉनीटरिंग फीचर भी है। हालांकि, कंपनी ने बैंड 4 के कीमत की जानकारी नहीं दी है।

Open in App
ठळक मुद्देHonor 8C में स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैंHonor 8C में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप हैफ्रंट कैमरे में मौजूद है AI फीचर

ऑनर कंपनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor 8C भारत में लॉन्च कर दिया है। हुआवे के सब ब्रैंड ऑनर ने इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में पेश किया है। फोन में डिस्प्ले नॉच दी गई है। इसके अलावा ऑनर 8सी में नए स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर जो कि फ्रंट कैमरे के साथ AI फीचर से लैस है।

इसी के साथ ही कंपनी ने भारत में अपना Honor Band 4 भी लॉन्च किया है। फिटनेस ट्रैकिंग बैंड में 0.95 इंच ओलेड डिस्प्ले है और इसमें हार्ट रेट मॉनीटरिंग फीचर भी है। हालांकि, कंपनी ने बैंड 4 के कीमत की जानकारी नहीं दी है।

Honor 8C की भारत में कीमत और उपलब्धता

कीमत पर गौर करें तो Honor 8C के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। दोनों ही वेरिएंट ऑरोरा ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक, प्लेटिनम गोल्ड और नेब्यूला पर्पल कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। Honor 8C की बिक्री 10 दिसंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया और HiHonor स्टोर में शुरू होगी।

Honor 8C के स्पेसिफिकेशन्स

ऑनर 8सी में 6.26 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी आस्पेक्ट रेशियो 86. 6 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। रैम 4 जीबी है। ऑनर के इस स्मार्टफोन को 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Honor 8C में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ फिक्स्ड फोकस 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। ऑनर 8सी के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में एआई फीचर्स वाला कैमरा ऐप है। ऑनर 8सी में बेहतर फोटो क्वॉलिटी और एआर लेंस फीचर के लिए एचडीआर सपॉर्ट मिलता है। 

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 एलईडी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक फीचर दिया गया है। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। Honor 8C का डाइमेंशन 158.72x75.94x7.98 मिलीमीटर और वज़न 167.2 ग्राम है।

टॅग्स :हॉनरअमेजनस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट1.86 लाख का मोबाइल मंगाया, निकला पत्थर का टुकड़ा, बेंगलुरु का मामला...

कारोबारAmazon Layoffs: अमेज़न की होगी सबसे बड़ी छंटनी, कंपनी 30,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को करेगी बाहर

विश्वAWS outage: अमेज़न क्लाउड सेवा समस्या से प्रभावित साइटों और ऐप्स की पूरी सूची देखें

कारोबारत्योहारी मांग 23-25 ​​प्रतिशत तक बढ़ी, अमेजन ने कहा-2 दिन में 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहक, फ्लिपकार्ट उपयोगकर्ताओं की संख्या में 21 प्रतिशत की वृद्धि

विश्वट्रप द्वारा 1 लाख डॉलर का शुल्क लगाए जाने के बाद, बिग टेक कंपनियों ने एच-1बी वीज़ा धारकों को रविवार से पहले लौटने की सलाह दी

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया