Honor 10 Lite की बिक्री शुरू, 24 मेगापिक्सल लैस इस स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं ढेरों ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 21, 2019 11:34 IST2019-01-21T11:34:23+5:302019-01-21T11:34:23+5:30

Honor 10 Lite की बिक्री फ्लिपकार्ट और ऑनर इंडिया के आधिकारिक साइट पर शुरू हो चुकी है। Flipkart पर चल रहे Republic Day Sale में इस फोन को बिना फ्लैश सेल के भी खरीद सकते हैं। ऑनर 10 लाइट की खासियतों की बात करें तो इसमें 24MP का AI सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Honor 10 Lite Now Available for Sale in India on Flipkart: Price, Specifications | Honor 10 Lite की बिक्री शुरू, 24 मेगापिक्सल लैस इस स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं ढेरों ऑफर्स

Honor 10 Lite Now Available for Sale in India

Highlightsसबसे खास फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हैHonor 10 Lite में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैंऑनर 10 लाइट की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है

चीनी कंपनी हुआवे के सब ब्रांड Honor ने भारत में हाल ही में अपना नया 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा वाला Honor 10 Lite को लॉन्च किया है। अभी तक इस फोन को बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया था लेकिन अब इस फोन को आप खरीद सकते हैं। ऑनर 10 लाइट की बिक्री फ्लिपकार्ट और ऑनर इंडिया के आधिकारिक साइट पर शुरू हो चुकी है। Flipkart पर चल रहे Republic Day Sale में इस फोन को बिना फ्लैश सेल के भी खरीद सकते हैं। Honor 10 Lite की खासियतों की बात करें तो इसमें 24MP का AI सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Honor 10 Lite की कीमत

भारतीय बाजार में ऑनर 10 लाइट के दो रैम वेरिएंट को उतारा गया है। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसका 6 जीबी रैम वेरिएंट 17,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन के दोनों ही रैम वेरिएंट में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

 |

लेकिन Flipkart पर इस फोन को अभी खरीदने पर 13,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। वहीं, अगर SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो फोन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Honor 10 Lite स्पेसिफिकेशन

ऑनर 10 लाइट में सबसे बड़ा फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस कैमरे में 8 अलग-अलग मोड दिए गए है जिससे अच्छी सेल्फी क्लिक हो सकेगी। कैमरे में AI Beauty का भी सपोर्ट दिया गया है।

 |

स्मार्टफोन में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 415 पिक्सल प्रति इंच है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट हैं। ड्यूल-सिम (नैनो) हॉनर 10 लाइट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर चलता है।

 |

कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor 10 Lite में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और यह एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन की स्टोरेज को ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

 |

Honor 10 Lite के कनेक्टिविटी फीचर में ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, 3.5 एमएम ऑडियो जैक,  जीपीएस/ ए जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 3,400 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 154.8x73.64x7.95 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम।

English summary :
Honor 10 Lite smartphone Flipkart Sale: Chinese company Huawei brand Honor has recently launched its new 24 megapixel front camera with Honor 10 Lite.


Web Title: Honor 10 Lite Now Available for Sale in India on Flipkart: Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे