कल लॉन्च होगा Nokia का नया स्मार्टफोन, #ChargedUp हैशटैग के साथ जारी किया टीजर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 28, 2018 07:10 PM2018-05-28T19:10:08+5:302018-05-28T19:10:08+5:30

पुरानी रिपोर्ट में हुए खुलासे से यह भी पता चला है कि कंपनी Nokia 2, Nokia 3 और Nokia 5 को रिफ्रेश कर बाजार में उपलब्ध करा सकती है।

HMD Global Teases Launch of 'Charged Up' Nokia Smartphone for May 29 | कल लॉन्च होगा Nokia का नया स्मार्टफोन, #ChargedUp हैशटैग के साथ जारी किया टीजर

कल लॉन्च होगा Nokia का नया स्मार्टफोन, #ChargedUp हैशटैग के साथ जारी किया टीजर

HighlightsNokia X6 सीरीज के पहले मॉडल में क्विक चार्ज 3.0 तकनीक का इस्तेमाल किया गया हैकंपनी Nokia 2, Nokia 3 और Nokia 5 को रिफ्रेश कर बाजार में उपलब्ध करा सकती है

नई दिल्ली, 28 मई: फिनलैंड की कंपनी नोकिया 29 मई को अपना नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने आने वाले स्मार्टफोन Nokia X6 को लेकर टीजर भी जारी कर दिए है। फोन को लेकर काफी दिनों से चर्चाएं चल रही है। HMD Global ने मंगलवार यानी कि कल लॉन्च होने वाले डिवाइस को #ChargedUp हैशटैग के साथ हैंडसेट को बड़ी बैटरी के साथ प्रसारित किया जा रहा है।

उम्मीद के मुताबिक, कंपनी का यह डिवाइस Nokia X6 हो सकता है।  Nokia X6 सीरीज के पहले मॉडल में क्विक चार्ज 3.0 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज करने की क्षमता रखता है। वहीं, पुरानी रिपोर्ट में हुए खुलासे से यह भी पता चला है कि कंपनी Nokia 2, Nokia 3 और Nokia 5 को रिफ्रेश कर बाजार में उपलब्ध करा सकती है।

इसे भी पढ़ें: Honor 7S बजट स्मार्टफोन 13MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

नोकिया मोबाइल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक टीजर जारी किया है जिसमें मॉस्को में 29 मई को आयोजित होने जा रहे इवेंट का ज़िक्र है। इवेंट शाम साढ़े सात बजे होगा। हैशटैग इशारा देता है कि कंपनी बढ़ी हुई बैटरी पर ज़ोर दे रही है।

Nokia X6 कीमत

चीनी मार्केट में Nokia X6 की कीमत 1,299 चीनी युआन से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 1,499 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,100 रुपये) है।


 
Nokia X6 के स्पेसिफिकेशन

ड्यूल सिम (नैनो) नोकिया एक्स6 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल)  डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम या 6 जीबी रैम के विकल्प दिए गए हैं। Nokia X6 ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एआई फीचर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Nokia X6 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में 3060 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट के चार्जर के साथ आता है। यह फोन की बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा। ऐसा क्विक चार्ज 3.0 के कारण संभव होता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर है।

इसे भी पढ़ें: Picostone Basic: दुनिया के किसी भी कोने से यह डिवाइस करेगा आपके घर को कंट्रोल

Nokia X6, डिस्प्ले नॉच के साथ आने वाला एचएमडी ग्लोबल का पहला हैंडसेट है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है और यह एआई व एचडीआर फीचर से लैस है। HMD Global ने आधिकारिक नोकिया मोबाइल चीन के वीबो अकाउंट से Nokia X6 के चंद सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक होने की जानकारी दी थी। Nokiapoweruser का दावा है कि पहली सेल के लिए करीब 7 लाख लोगों ने रजिस्टर कराया था।

Web Title: HMD Global Teases Launch of 'Charged Up' Nokia Smartphone for May 29

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे