Honor 7S बजट स्मार्टफोन 13MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 28, 2018 06:39 PM2018-05-28T18:39:09+5:302018-05-28T18:39:09+5:30

नया ऑनर 7एस कंपनी के एक दूसरे बजट स्मार्टफोन ऑनर प्ले 7 का एक वेरियंट हो सकता है।

Honor 7S With 13 Megapixel Camera, 5.45 inch HD Display and MediaTek SoC Launched: Price, Specifications And features | Honor 7S बजट स्मार्टफोन 13MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

Honor 7S बजट स्मार्टफोन 13MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

Highlightsइसमें 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले हैड्यूल सिम हॉनर 7एस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है

नई दिल्ली, 28 मई: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऑनर ने बिना किसी जानकारी और शोर-शराबे के अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 7S को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को बजट कैटेगिरी में पेश किया है, जिसमें मिड रेंज स्मार्टफोन के फीचर्स को शामिल किया गया है। खबरों की मानें तो यह डिवाइस कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए Honor Play 7 का ही एक वेरिएंट है।  इस फोन के काफी फीचर्स हॉनर 7 प्ले से मिलते-जुलते हैं।

Honor 7S की कीमत और उपलब्धता

इस फोन को Honor की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है। साथ ही ये फोन पाकिस्तान में लॉन्च हो चुका है, जहां इसकी कीमत PKR 14,499 (पाकिस्तानी करंसी) यानी करीब 8,400 रुपये में लॉन्च किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Picostone Basic: दुनिया के किसी भी कोने से यह डिवाइस करेगा आपके घर को कंट्रोल

Honor 7S स्पेसिफिकेशन

इसमें 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। हैंडसेट को पावर देने का काम करती है 3020 एमएएच की बैटरी। ड्यूल सिम हॉनर 7एस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। Honor 7S हैंडसेट आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आता है। यह डिस्प्ले पर ब्लू लाइट फिल्टर ले आता है जिससे पढ़ने में आसानी होती है। इसके अलावा Honor ने लाउडर ईयरपीस होने की बात की है जिससे वॉयस कॉल के दौरान ज़्यादा साफ आवाज़ सुनाई देगी।

इसे भी पढ़ें: Samsung Days Sale: Amazon पर Galaxy On7 Prime, Galaxy A8 Plus समेत कई प्रोडक्ट्स पर 5000 रुपये की छूट और कैशबैक ऑफर

याद रहे कि Honor 7A और Honor 7C को हाल ही में भारत में क्रमशः 8,999 रुपये और 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। Honor 7A को भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और हॉनर 7सी को अमेज़न इंडिया पर बेचा जाएगा। हालांकि, दोनों ही बजट स्मार्टफोन हॉनर की अपने ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे।

Web Title: Honor 7S With 13 Megapixel Camera, 5.45 inch HD Display and MediaTek SoC Launched: Price, Specifications And features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे