Nokia के इन स्मार्टफोन्स में 8000 रुपये तक की हुई कटौती, जानें नई कीमत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 2, 2018 12:58 PM2018-02-02T12:58:02+5:302018-02-02T13:20:20+5:30

अगर आप नोकिया के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं तो आपके पास यह सही मौका है।

HMD Global Nokia 5 and Nokia 8 Price in India Slashed | Nokia के इन स्मार्टफोन्स में 8000 रुपये तक की हुई कटौती, जानें नई कीमत

Nokia के इन स्मार्टफोन्स में 8000 रुपये तक की हुई कटौती, जानें नई कीमत

Highlightsनोकिया 5 (3 जीबी) पर कंपनी ने 1000 रुपये की कटौती की है।नोकिया 8 की कीमत में भी 8000 रुपये की कटौती हुई है।

फिनलैंड की कंपनी नोकिया अपने यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आई है। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 और बजट स्मार्टफोन नोकिया 5 (2017) की कीमतों में कटौती कर दी है। अगर आप नोकिया के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं तो आपके पास यह सही मौका है।

आपको बता दें कि कंपनी ने नोकिया 5 (3 जीबी) को पिछले साल नंवबर में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 13,499 रुपये रखी गई थी। लेकिन अब इस स्मार्टफोन पर कंपनी ने 1000 रुपये की कटौती की है। यानी कि अब इस स्मार्टफोन को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं नोकिया के फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 की कीमत में भी कटौती हुई है। इस स्मार्टफोन पर सीधे 8000 रुपये की कटौती हुई है। कटौती के बाद इसकी कीमत 28,999 रुपये है। लॉन्चिंग के समय नोकिया 8 की कीमत 36,999 रुपये रखी गई थी।

इसे भी पढ़ें : Nokia 10 में मौजूद होंगे 5 कैमरे, साथ में होंगे ये फीचर्स भी

Nokia 5 के स्पेसिफिकेशन

नोकिया 5 में 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। नोकिया 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसमें 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ और डुअल टोन फ्लैश से लैस है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन को ब्लू, सिल्वर, ब्लैक और कॉपर रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका डाइमेंशन 149.7x72.5x8.05 मिलीमीटर है। बैटरी 3000 एमएएच की है।

Nokia 8 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नोकिया 8 में 5.3 इंच का 2के एलसीडी डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ यूएसबी 3.1 टाइप-सी कनेक्टिविटी है। यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 पर चलता है। लेकिन अब इसे एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का अपडेट मिल चुका है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम विकल्प के साथ आता है। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। बैटरी 3090 एमएएच की है।

इसे भी पढ़ें : Nokia 3310 वाईफाई और 4G वोल्ट सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

नोकिया 8 की सबसे अहम खासियत कैमरे हैं। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। वहीं, फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने 'बोथीज़' को नोकिया 8 का सबसे अहम फ़ीचर बताया है। इस फीचर की मदद से यूज़र फोन के फ्रंट व रियर कैमरे से एक साथ वीडियो और तस्वीरें ले सकते हैं। यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला प्रोडक्ट है जिसे कार्ल ज़ाइस के साथ साझेदारी में बनाया गया है।

Web Title: HMD Global Nokia 5 and Nokia 8 Price in India Slashed

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे