Saran Lok Sabha seat: भारत या सिंगापुर की नागरिक!, चुनावी रण में उतरीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मुसीबत में, नामांकन में भाजपा ने गिनाई त्रुटियां

By एस पी सिन्हा | Published: May 4, 2024 04:53 PM2024-05-04T16:53:58+5:302024-05-04T16:56:00+5:30

Saran Lok Sabha seat: पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता एवं भाजपा लीगल सेल के प्रदेश संयोजक एसडी संजय ने सारण लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी शंभू शरण पांडेय को आवेदन देकर रोहिणी आचार्य के नामांकन में दिए गए शपथ पत्र में कई बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कराई है।

Saran Lok Sabha seat Lalu Yadav daughter Rohini Acharya in trouble battle BJP counts nomination questions on citizenship | Saran Lok Sabha seat: भारत या सिंगापुर की नागरिक!, चुनावी रण में उतरीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मुसीबत में, नामांकन में भाजपा ने गिनाई त्रुटियां

file photo

Highlightsगलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए उनकी नागरिकता पर भी सवाल उठाए हैं। एसडी संजय ने बताया कि रोहिणी आचार्य ने नामांकन पत्र के दौरान दिए गए शपथ पत्र में कई तथ्यों को छुपाया है। रोहिणी आचार्य के जो नामांकन पत्र और उनका शपथ पत्र है, उसमें अनेक खामियां पाई गई हैं।

Saran Lok Sabha seat: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के चुनाव मैदान में उतरने से सारण लोकसभा सीट बिहार की हॉट सीट बन गई है। लेकिन यहां रोहिणी आचार्य मुश्किल में फंस गई हैं। दरअसल, पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता एवं भाजपा लीगल सेल के प्रदेश संयोजक एसडी संजय ने सारण लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी शंभू शरण पांडेय को आवेदन देकर रोहिणी आचार्य के नामांकन में दिए गए शपथ पत्र में कई बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कराई है। ऐसे में रोहिणी के नामांकन पर अब संकट के बादल घिर आए हैं।

भाजपा ने रोहिणी पर शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए उनकी नागरिकता पर भी सवाल उठाए हैं। इस संबंध में एसडी संजय ने बताया कि रोहिणी आचार्य ने नामांकन पत्र के दौरान दिए गए शपथ पत्र में कई तथ्यों को छुपाया है। उन्होंने कहा कि शपथ पत्र में इनकम का पूरा ब्यौरा नहीं दिया है‌। रोहिणी आचार्य के जो नामांकन पत्र और उनका शपथ पत्र है, उसमें अनेक खामियां पाई गई हैं।

उसका विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि रोहिणी ने गलत विवरण पत्र के साथ ही डिक्लेरेशन दिया है। अपनी आयकर विवरणी दाखिल की जिसका जिक्र किया है। अपने शपथपत्र में रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि एक साल में उनकी आय किसी साल में 4 हजार है तो किसी साल में 3 लाख रुपये हैं।

किसी साल में ढाई लाख रुपये हैं। 150 लाख रुपया है, जबकि कैश हाथ में 20 लाख रुपये दिखाया गया है और उनके पति के पास 10 लाख रुपए हैं। उन्होंने शपथ पत्र में दो करोड़ पचपन लाख 925 रुपए, अपने पति समरेश सिंह का 6 करोड़ 92 लाख 40 हजार दर्ज कराया है। जबकि आय का कोई सोर्स नहीं बताया है कि उनके पास तीन करोड़ रुपए कहां से आए? कोई विवरण शपथ पत्र में नहीं दिया गया है।

उन्होंने मुंबई में अपने पति के साथ 25 करोड़ का फ्लैट खरीदा है, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं, लेकिन पता कौटिल्य नगर पटना लिखा गया है। उन्होंने यह दर्ज नहीं किया है कि वे भारत की नागरिक हैं या सिंगापुर की नागरिक हैं। वे नॉन डिस्ट्रिक्ट इंडियन हो गई हैं। यह अंकित नहीं किया है। यह सब आपत्ति स्कूटनी के दौरान हम लोगों ने दर्ज कराया है।

English summary :
Saran Lok Sabha seat Lalu Yadav daughter Rohini Acharya in trouble battle BJP counts nomination questions on citizenship


Web Title: Saran Lok Sabha seat Lalu Yadav daughter Rohini Acharya in trouble battle BJP counts nomination questions on citizenship

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे