Nokia 3310 वाईफाई और 4G वोल्ट सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 31, 2018 11:37 AM2018-01-31T11:37:14+5:302018-01-31T12:17:49+5:30

नोकिया 3310 का 4G वेरिएंट वाई-फाई और वाई-फाई हॉटस्पॉट से लैस है।

Nokia 3310 4G Launched in China with wifi and 4g volte suport   | Nokia 3310 वाईफाई और 4G वोल्ट सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

Nokia 3310 वाईफाई और 4G वोल्ट सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

Highlightsफोन सिंगल माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता हैइस फोन में 512 MB स्टोरेज मौजूद होगा

एचएमडी ग्लोबल कंपनी ने अपने बहुप्रतिक्षित नोकिया 3310 का नया 4G वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे फिलहाल चीन में पेश किया है। HMD ग्लोबल ने इस फोन को चीन की वेबसाइट पर इसे आधिकारिक तौर पर लिस्ट किया है।

याद हो कि कंपनी ने पिछले साल ही नोकिया 3310 का 3G वेरिएंट लॉन्च किया था। जिसके बाद इसके 4G वेरिएंट को पेश करने की खबरें आने लगी थी। नोकिया 3310 का 4G वेरिएंट वाई-फाई और वाई-फाई हॉटस्पॉट से लैस है। यह फोन YunOS पर चलता है। नोकिया 3310 के यूजर्स को इसके 4G वेरिएंट का लंबे समय से इंतजार था। HMD कंपनी ने Nokia 3310 को उपलब्ध कराने के लिए चाइना मोबाइल के साथ साझेदारी की है। फिलहाल, भारत में इस फोन को कब पेश किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Moto X4 स्मार्टफोन 6 जीबी वेरिएंट के साथ भारत में हुआ लॉन्च

Nokia 3310 4G के फीचर्स

नोकिया 3310 4G वेरिएंट में 2.4 इंच (320×240 पिक्सल) डिस्प्ले है। नया वेरिएंट 4G वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 512 MB इनबिल्ट स्टोरेज है और इसे 64 GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि फोन से 12 घंटे तक का 4G स्टैंडबाय सपोर्ट मिलेगा।

नोकिया का यह फीचर फोन ब्लूटूथ 4.0 और एफएम रेडियो सपोर्ट करता है। नए नोकिया 3310 4G में एलईडी फ्लैश के साथ एक 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है। उम्मीद है कि कंपनी अगले महीने स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (एमडब्ल्यूसी) टेक शो में फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने का ऐलान कर सकती है। फोन को फ्रेश ब्लू और डार्क ब्लू कलर में पेश किया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 117 x 52.4 x 13.35 मिलीमीटर और वज़न 88.1 ग्राम है।

499 रुपये की कीमत में आने वाले इन फीचर फोन्स में चला सकते हैं Whatsapp और Facebook

कनेक्टिविटी

नोकिया 3310 4जी वेरिएंट में 4जी वीओएलटीई के अलावा, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। फोन 4जी हॉटस्पॉट भी सपोर्ट करता है। हैंडसेट सिंगल माइक्रो सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है।

Web Title: Nokia 3310 4G Launched in China with wifi and 4g volte suport  

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे