Google Duo में आया नया फीचर अपडेट, दोस्तों के साथ वीडियो कॉल होगी और मजेदार

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 13, 2018 04:41 PM2018-03-13T16:41:11+5:302018-03-13T16:41:11+5:30

वीडियो और वॉयस कॉलिंग ऐप गूगल डुओ में यूजर्स के लिए नया फीचर आया है।

google's video and voice calling app Google Duo gets new feature for video messages | Google Duo में आया नया फीचर अपडेट, दोस्तों के साथ वीडियो कॉल होगी और मजेदार

Google Duo में आया नया फीचर अपडेट, दोस्तों के साथ वीडियो कॉल होगी और मजेदार

Highlightsवीडियो कॉल न उठाने वाले दोस्तों को भेज सकेंगे वीडियो मैसेज30 सेकेंड का वीडियो या वॉयस मैसेज भेज सकता हैनया वीडियो मैसेज 24 घंटों के बाद ऑटोमेटिक डिलिट हो जाएगा।

नई दिल्ली, 13 मार्च। गूगल ने अपने वी़डियो कॉलिंग ऐप Google Duo में एक नए फीचर को शामिल किया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर अपने दोस्तों को वीडियो मैसेज भेज सकेंगे। यानी कि अगर आपका दोस्त आपके वीडियो कॉल का उत्तर नहीं देता है तो आप उसे वीडियो मैसेज भेज सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Itel मोबाइल भारत में लॉन्च करेगी ड्यूल कैमरे वाला S42 बजट स्मार्टफोन

कंपनी ने एक बयान में कहा, "आज से डुओ यूजर्स अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों को वीडियो मैसेज भेज सकेंगे जो उनकी कॉल नहीं उठा पाए। इस फीचर के तहत यूजर उस व्यक्ति को 30 सेकेंड का वीडियो या वॉयस मैसेज भेज सकता है जिसने उनकी कॉल काट दी है या उठाई नहीं है।"

किसी यूजर से मिले मैसेज को पाने के बाद उसे प्ले करने के लिए वीडियो आइकॉन पर क्लिक करना होगा। वीडियो देखने के बाद मैसेज भेजने वाले यूजर को कॉल करने का विकल्प भी वहीं मिल जाएगा। वीडियो देखने के बाद यूजर 'Call now' बटन पर टैप कर वीडियो भेजने वाले यूजर को कॉल कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: Flipkart Mobile BONANZA: फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 23000 रुपये तक का डिस्काउंट

आपको बता दें कि नया वीडियो मैसेज 24 घंटों के बाद ऑटोमेटिक डिलिट हो जाएगा। हालांकि, यूजर चाहें तो उस वीडियो मैसेज को सेव भी कर सकता है। वीडियो मैसेज सेव करने के लिए गूगल डुओ में वीडियो सेव करने का विकल्प भी दिया है। सभी कॉल और मेसेज की तरह गूगल डुओ पर विडियो मैसेज भी पूरी तरह एंड-टू-एंड इनक्रिप्टिड हैं। नए फीचर को एंड्रॉयड व आईओएस डिवाइस के लिए जारी किया जा रही है और जल्द ही यह दुनियाभर के यूजर के लिए उपलब्ध होगा।

Web Title: google's video and voice calling app Google Duo gets new feature for video messages

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे