Google India ने जारी की 2021 में सबसे अधिक खोजी गईं जानकारियों की लिस्ट, जानें किसके बारे में भारतीयों में रही दिलचस्पी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 8, 2021 15:56 IST2021-12-08T15:39:45+5:302021-12-08T15:56:35+5:30

2021 में लोगों की दिलचस्पी क्षेत्रीय सिनेमा में भी रही। तमिल ब्लॉकबस्टर जय भीम ने फिल्मों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया। उसके बाद बॉलीवुड फिल्में शेरशाह, राधे और बेल बॉटम रहीं।

google year in search 2021 shows cricket cowin ipl icc t20 euro cup tokyo olympic in top search list in india | Google India ने जारी की 2021 में सबसे अधिक खोजी गईं जानकारियों की लिस्ट, जानें किसके बारे में भारतीयों में रही दिलचस्पी

Google India ने जारी की 2021 में सबसे अधिक खोजी गईं जानकारियों की लिस्ट, जानें किसके बारे में भारतीयों में रही दिलचस्पी

Highlightsसूची के शीर्ष में आईपीएल, आईसीसी टी-20 विश्व कप क्रिकेट और यूरो कप फुटबाल टूर्नामेंट भी रहे।शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान से लेकर फिल्म निर्देशक राज कुंद्रा तक के बारे में खूब खोज हुई।लॉकडाउन के दौरान कोविड परीक्षण केंद्र, ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्धता आदि भी पता किए गए।

भारत: गूगल इंडिया ने इस साल भारत में इंटरनेट पर सबसे अधिक खोजे गए सवालों की एक लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक भारतीयों ने समाचार, खेल, मनोरंजन और अन्य श्रेणियों में सालभर में सबसे अधिक क्रिकेट से संबंधित जानकारियां मांगी। सूची के शीर्ष पर आईपीएल, आईसीसी टी-20 विश्व कप शामिल है। इसके अलावा कोपा अमेरिका और यूरो कप फुटबाल टूर्नामेंट भी टॉप लिस्ट में शामिल रहा।

क्या क्या गूगल में जमकर सर्च किए गए

सूची के मुताबिक टोक्यो ओलंपिक में भारतीयों के प्रदर्शन से संबंधित सवाल भी खूब पूछे गए। भारत को एथलेटिक्स में पहला पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा, ड्रग्स सेवन को लेकर गिरफ्तार हुए बॉलीवुड सेलिब्रिटी शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान, टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलोन मस्क, टीवी कलाकार विक्की कौशल, शहनाज गिल तथा अश्लील मुवी बनाने के लिए चर्चा में रहे फिल्म डायरेक्टर राज कुंद्रा के बारे में भी जानने के लिए लोगों ने गूगल में जमकर सर्च किए।
 
कोविड भी रहा सर्च लिस्ट में 

कोविड-19 को लेकर भी जानकारियां काफी अधिक सर्च की गईं। लोगों ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान, कोविन ऐप, वैक्सीन तथा टीकों के विकल्पों और उनकी उपलब्धता के बारे में भी पता करने के लिए गूगल का सहारा लिया। मोबाइल गेमों में फ्री फायर भी ट्रेंड में रहा।  

क्या है गूगल की "नियर मी"

गूगल में "नियर मी" के तहत कोविड महामारी संबंधित सेवाओं जैसे पास के अस्पताल, कोविड परीक्षण केंद्र, ऑक्सीजन सिलेंडर, सीटी स्कैन सेंटर्स आदि भी छाए रहे। लॉकडाउन के दौरान भोजन वितरण, टिफिन सेवाओं और टेकआउट रेस्टोरेंट आदि के बारे में भी खूब पूछताछ की गई। 

सिनेमा भी छाए रहें गूगल सर्च लिस्ट में 

2021 में लोगों की दिलचस्पी क्षेत्रीय सिनेमा में भी रही। तमिल ब्लॉकबस्टर जय भीम ने फिल्मों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया। उसके बाद बॉलीवुड फिल्में शेरशाह, राधे और बेल बॉटम रहीं। गॉडजिला वर्सेज कोंग और इटर्नल्स जैसी हॉलीवुड फिल्मों ने भी टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों की सूची में जगह बनाई है।
 

Web Title: google year in search 2021 shows cricket cowin ipl icc t20 euro cup tokyo olympic in top search list in india

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे