Google के पास है आपकी हर ऑनलाइन शॉपिंग की डिटेल, इस तरह रखता है नजर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 18, 2019 05:45 PM2019-05-18T17:45:49+5:302019-05-18T17:45:49+5:30

यूजर्स ने कहां कितना खर्च किया है, Google को इस बात की जानकारी एक प्राइवेट वेब टूल के जरिए मिल जाती है।

Google Track all your Online Shopping History, Subscriptions: Know How | Google के पास है आपकी हर ऑनलाइन शॉपिंग की डिटेल, इस तरह रखता है नजर

Google Track all your Online Shopping

Highlightsआपके खरीदारी की पूरी जानकारी Google रखता हैआपके एक बिल की रसीद के जरिए गूगल आपके हर ऑनलाइन शॉपिंग पर नजर रखता हैगूगल को इस बात की जानकारी एक प्राइवेट वेब टूल के जरिए मिल जाती है

अगर आप ऑनलाइनशॉपिंग करते हैं तो आपके खरीदारी की पूरी जानकारी Google रखता है। आपने किन चीजों की शॉपिंग की है, गूगल के पास इसकी सारी जानकारी मौजूद है। आप अपने शॉपिंग बिल की रिसीट अपने Gmail अकाउंट में भेजकर गूगल को इसकी जानकारी आप खुद देते हैं। यानी कि आपके एक बिल की रसीद के जरिए गूगल आपके हर ऑनलाइन शॉपिंग पर नजर रखता है।

सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स ने कहां कितना खर्च किया है, गूगल को इस बात की जानकारी एक प्राइवेट वेब टूल के जरिए मिल जाती है। हालांकि कंपनी का कहना है कि इन जानकारियों का इस्तेमाल वह कंपनियों के विज्ञापन के लिए नहीं करती।

online-shopping
online-shopping

कंपनी ने साल 2017 में कहा था कि वह जीमेल मेसेजों से इकट्ठा हुए डेटा का इस्तेमात पर्सनलाइज्ड विज्ञापनों में करना बंद कर देगी।

सिर्फ यूजर्स तक होता है उनका डेटा

गूगल ने द वर्ज से एक बयान में कहा, 'आपको एक जगह पर आपकी खरीदारी, बुकिंग या सब्सक्रिप्शन को आसानी से दिखाने के लिए हमने एक प्राइवेट डेस्टिनेशन बनाया है जिसे सिर्फ आप देख सकते हैं।"

कंपनी ने आगे कहा, 'आप यह जानकारी कभी भी डिलीट कर सकते हैं। हम आपको विज्ञापन देने के लिए आपके जीमेल अकाउंट से ईमेल रिसीट और परचेज पेज पर कन्फर्मेशन मेसेज समेत किसी भी जानकारी का उपयोग नहीं करते हैं।' गूगल ने हालांकि यह नहीं कहा कि यह टूल कितने समय से ऐक्टिव हैं।

Web Title: Google Track all your Online Shopping History, Subscriptions: Know How

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे