अब Google से कर सकेंगे शॉपिंग, भारत में लॉन्च हुई ये सर्विस
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 14, 2018 13:08 IST2018-12-14T12:25:09+5:302018-12-14T13:08:11+5:30
गूगल ने कई महीनों तक काम करने के बाद भारत में 'Google Shopping'को पेश किया है। इससे यूजर्स का शॉपिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। साथ ही ग्राहक काफी आसानी से ऑनलाइन ऑफर्स को देख पाएंगे।

Google Shopping launched in India
दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए अब अपनी शॉपिंग वेबसाइट को लॉन्च कर दिया है। अब जल्द ही आप गूगल के जरिए सामान खरीद और बेच सकेंगे। गूगल ने कई महीनों तक काम करने के बाद भारत में 'Google Shopping' को पेश किया है। इससे यूजर्स का शॉपिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। साथ ही ग्राहक काफी आसानी से ऑनलाइन ऑफर्स को देख पाएंगे, एक साथ कई रिटेलर्स के कीमतों की तुलना कर सकेंगे और अपनी पसंद के प्रोडक्ट को बेच सकेंगे।
गूगल लॉन्च करेगा नए प्रोडक्ट्स
गूगल ने अपने होम पर Shopping home page को जोड़ा है। यह शॉपिंग टैब गूगल सर्च और गूगल लेंस में भी दिखेगा। गूगल इसके लिए नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहा है। ये प्रोडक्ट उसकी साइट पर मौजूद होंगे। गूगल अपने रिटेलर्स के लिए हिंदी में 'Merchant Center’ लॉन्च करेगी। इस सेंटर पर रिटेलर्स अपने-अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकेंगे। इसकी खास बात यह है कि सेलर्स को विज्ञापन के लिए पेमेंट भी नहीं करनी होगी।
अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट कर सकेंगे सर्च
ग्राहक ‘Shopping Homepage’ के साथ अलग-अलग कैटिगरी के प्रोडक्ट सर्च कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी जैसे प्राइस ड्रॉप और पॉपुलर प्रोडक्ट, रिव्यू भी देख पाएंगे। खास बात है कि एंट्री-लेवल फोन यूजर्स के लिए शॉपिंग एक्सपीरियंस एक प्रोग्रेसिव वेब ऐप (PWA) के तौर पर भी मिलेगा। सर्च ऑप्शन को आसान बनाने के लिए स्टाइल सर्च के जरिए प्रोडक्ट को खोजने के लिए ग्राहक को इमेज भी दिखेंगी। बता दें कि Google का शॉपिंग टैब 30 से ज्यादा देशों में पहले से मौजूद है।
Google ने ई-कॉमर्स कंपनियों से की साझेदारी
गूगल ने अपने ब्लॉगपोस्ट के जरिए कहा है कि Merchant Center को खासतौर पर व्यापारियों के लिए बनाया गया है। लेकिन अब कोई भी यहां फ्री में प्रोडक्ट डिटेल को अपलोड कर सकता है। अब यह हिंदी में भी उपलब्ध होगा। यूजर्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों में सर्च कर सकेंगे। बता दें कि गूगल ने फिलहाल ई-कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकार्ट, पेपरफ्राई, स्नैपडील, शीन, क्लबफैक्ट्री के साथ पार्टनरशिप की है। इसके अलावा छोटे और मीडियम रजिस्टर्ड ऐंटरप्राइ़ज़ेज को भी इसमें शामिल किया है।

