टिकटॉक की रेटिंग सुधारने के लिए गूगल प्ले स्टोर ने हटाए 50 लाख रिव्यू, जानें क्या है पूरा मामला

By रजनीश | Published: May 26, 2020 07:07 PM2020-05-26T19:07:02+5:302020-05-26T19:08:31+5:30

यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक मामले की शुरुआत यूट्यूबर कैरी मिनाती और टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी के बीच का एक वीडियो से हुई।

Google removes over 5 million reviews from Play Store to improve TikTok rating | टिकटॉक की रेटिंग सुधारने के लिए गूगल प्ले स्टोर ने हटाए 50 लाख रिव्यू, जानें क्या है पूरा मामला

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsखबर के मुताबिक गूगल ने टिकटॉक की रेटिंग सुधारने के लिए यूजर्स रिव्यू डिलीट करना शुरू कर दिया है।Nobert Elekes नाम के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके दावा किया है कि गूगल टिकटॉक की रेटिंग सुधारने के लिए लगातार रिव्यू डिलीट कर रहा है।

पिछले कुछ दिनों में हुई यूट्यूब और टिकटॉक की भिडंत में टिकटॉक की रेटिंग काफी कम हो गई थी। पहले जहां टिकटॉक की रेटिंग 4 थी वो घटकर 1.2 स्टार तक आ गई थी। टिकटॉक का एक लाइट एप भी है उसकी रेटिंग भी काफी कम हो गई थी। ट्विटर पर टिकटॉक को बैन करने का ट्रेंड भी चला। लेकिन अब टिकटॉक के लिए राहत भरी खबर आई है...

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक गूगल ने टिकटॉक की रेटिंग सुधारने के लिए यूजर्स रिव्यू डिलीट करना शुरू कर दिया है। Nobert Elekes नाम के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके दावा किया है कि गूगल टिकटॉक की रेटिंग सुधारने के लिए लगातार रिव्यू डिलीट कर रहा है। रिव्यू डिलीट होने के बाद टिकटॉक की रेटिंग 1.2 से 1.6 पहुंच गई है।

Nobert Elekes के ट्वीट की मानें तो जब प्ले स्टोर पर टिकटॉक की रेटिंग 1.2 थी तो तब उसके 2.8 करोड़ रिव्यूज थे। अब जब रेटिंग 1.6 पहुंच गई है तो रिव्यूज की संख्या घटकर 2.7 करोड़ हो गई है। अभी तक टिकटॉक के रिव्यूज 2.2 करोड़ हैं यानी 50 लाख डिलीट किए जा चुके हैं।


 
जानें क्या था पूरा मामला
दरअसल यूट्यूबर कैरी मिनाती और टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी के बीच का एक वीडियो से इस पूरे विवाद की शुरुआत हुई। कैरी मिनाती ने टिकटॉक इंफ्लूएंसर आमिर सिद्दीकी को और टिकटॉक को बकवास प्लेटफॉर्म बताते हुए एक वीडियो बनाया। 

आमिर सिद्दीकी ने एक वीडियो में कहा था कि टिकटॉक पर यूट्यूब से ज्यादा और बढ़िया कंटेंट है। यूट्यूबर टिकटॉक से आइडिया चुराते हैं और वीडियो बनाते हैं।

बाद में विवाद बढ़ता देख यूट्यूब ने कैरी मिनाती के वीडियो डिलीट ये कहते हुए डिलीट कर दिया कि यह यूट्यूब की गाइडलाइन के खिलाफ था। लेकिन लोगों ने माना कि आमिर सिद्दीकी की शिकायत पर कैरी का वीडियो डिलीट किया गया। इसके बाद कई और यूट्यूबर कैरी मिनाती के समर्थन में आ गए।

Web Title: Google removes over 5 million reviews from Play Store to improve TikTok rating

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे