Google Pixel 3 और Pixel 3 XL से उठा पर्दा, भारत में होगी ये कीमत
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: October 10, 2018 12:32 IST2018-10-10T12:32:14+5:302018-10-10T12:32:14+5:30
Google Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन एक-दूसरे से बहुत ज्यादा अलग नहीं हैं। दोनों स्मार्टफोन में सबसे बड़ा अंतर डिस्प्ले, बैटरी और डिजाइन का है। Pixel 3 में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, वही Pixel 3 XL में 6.3 इंच का डिस्प्ले मौजूद है।

Google Pixel 3 और Pixel 3 XL से उठा पर्दा, भारत में होगी ये कीमत
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर: गूगल ने बुधवार को न्यूयॉर्क में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 3 और Pixel 3 XL को लॉन्च कर दिया है। इन हैंडसेट को कंपनी ने 'मेड बाय गूगल' इवेंट (#MadeByGoogle event) में पेश किया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी ने Google के कुछ और प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया है। इसमें Home Hub, Pixel Slate शामिल है। कंपनी के पिछले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तुलना में नए पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल में अपग्रेडेड कैमरा, डिजाइन और प्रोसेसर को शामिल किया है।
Google Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन एक-दूसरे से बहुत ज्यादा अलग नहीं हैं। दोनों स्मार्टफोन में सबसे बड़ा अंतर डिस्प्ले, बैटरी और डिजाइन का है। Pixel 3 में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, वही Pixel 3 XL में 6.3 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। स्मार्टफोन के दूसरे खासियतों की बात करें तो ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 12.2 मेगापिक्सल रियर कैमरे और ड्यूल सेल्फी कैमरे से लैस हैं। 2018 के पिक्सल हैंडसेट पिक्सल स्टैंड के साथ आते हैं जिसका इस्तेमाल फास्ट वायरलेस चार्जिंग में होगा और इस दौरान स्मार्टफोन को इस्तेमाल में भी लाया जा सकेगा।
Google Pixel 3, Pixel 3 XL की भारत में कीमत और उपलब्धता
भारतीय बाजार में Google Pixel 3 की कीमत 71,000 रुपये से शुरू होगी। इस कीमत पर यूजर फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीद सकेंगे। वहीं, इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 80,000 रुपये रखी गई है। अब बात करते हैं Google Pixel 3 XL के कीमत की। इसकी कीमत 83,000 रुपये से शुरू होगी। कंपनी इस कीमत पर 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उपलब्ध कराएगी। फोन का 128 जीबी वेरिएंट 92,000 रुपये में उपलब्ध होगा।
भारत में Pixel 3 और Pixel 3 XL की प्री-ऑर्डर बुकिंग 11 अक्टूबर से शुरू होगी और जबकि फोन की बिक्री 1 नवंबर से की जाएगी। इसका दाम 6,900 रुपये होगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि इन हैंडसेट को Flipkart के अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, पूर्विका, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स और विजय सेल्स के रिटेल स्टोर में बेचा जाएगा। Pixel 2 XL (64 जीबी) को 45,499 रुपये में ही बेचा जाएगा।
फोन को प्री-ऑर्डर करने पर कंपनी ऑफर भी देगी। इसके तहत यूजर Google Pixel 3 को बिना नो कॉस्ट ईएमाई के विकल्प में खरीद सकेंगे। वहीं, फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किए गए पेज के मुताबिक, अगर ग्राहक 12 महीने अंदर नए पिक्सल डिवाइस में अपग्रेड करते हैं तो उन्हें 50 प्रतिशत बायबैक वैल्यू मिलेगा। एचडीएफसी बैंक के जरिए भुगतान करने पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा एक्सचेंज करने पर 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
Google Pixel 3 के स्पेसिफिकेशन्स
गूगल पिक्सल 3 एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन Android 9.0 Pie पर रन करता है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी+(1080x2160 पिक्सल्स) फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। 443ppi के पिक्सल डेंसिटी के साथ इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, HDR सपॉर्ट और 100,000:1 सुपर कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो यह 64 जीबी और 128 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किए गए हैं और इसमें माइक्रो एसडी कार्ड लगाने की सुविधा नहीं दी गई है। बात की जाए कैमरे की तो Pixel 3 में 12+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका पिक्सल साइज 1.4um और अपर्चर f/1.8 है। कैमरे में ड्यूल पिक्सल फेज डिटेक्शन के साथ ऑप्टिकल+इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन और 76 डिग्री का फिल्ड ऑफ व्यू दिया गया है। रियर कैमरे से यूजर 30 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से 4K विडियो भी रेकॉर्ड कर पाएंगे।
पिक्सल का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें ड्यूल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें एक 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर लगा है जिसका अपर्चर f/2.2 और फील्ड ऑफ व्यू 97 डिग्री है। वहीं दूसरा फ्रंट कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 और फील्ड ऑफ व्यू 75 डिग्री है। पिक्सल 3 में 2915mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही USB Type-C पोर्ट भी है। कंपनी का दावा है इसमें वायरलेस Qi सर्टिफाइड सपॉर्ट के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। Google Pixel 3 के 64GB वेरियंट की कीमत भारत में 71,000 रुपये और 128GB वाले मॉडल की कीमत 80,000 रुपये होगी।
Google Pixel 3XL के स्पेसिफिकेशन्स
Pixel 3XL स्मार्टफोन के ज्यादातर फीचर पिक्सल 3 स्मार्टफोन जैसे ही हैं। अंतर सिर्फ इसके डिस्प्ले साइज और बैटरी में है। पिक्सल 3 XL में 6.3 इंच का QHD+ (2960x1440 पिक्सल्स) फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है। इसमें HDR सपॉर्ट और 100,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बात की जाए बैटरी की तो इसमें फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट वाली 3430mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद यह 7 घंटे 15 मिनट तक चलेगी। Pixel 3XL के 64GB वेरियंट की कीमत भारत में 83,000 रुपये और 128GB वाले मॉडल की कीमत 92,000रुपये होगी। दोनों ही स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर 11 अक्टूबर से शुरू होंगे, वहीं बिक्री 1 नवंबर से होगी।