ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अलर्ट करेगा Google Map का यह नया फीचर
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 19, 2019 11:30 IST2019-06-19T11:30:51+5:302019-06-19T11:30:51+5:30
Google ने इस फीचर में सभी यूजर्स के लिए स्पीड लिमिट भी जारी किया है। बता दें कि गूगल ने स्पीड लिमिट और स्पीड कैमरा रिपोर्टिंग फीचर फीचर को 2 साल तक टेस्ट किया है जिसके बाद 40 देशों में इस फीचर को लॉन्च किया गया।

Google Maps rolling out new Speedometer Feature
गूगल ने अपने नेविगेशन ऐप Google Map में एक नए फीचर को शामिल किया है। कंपनी का यह नया फीचर बताएगा कि आप कितनी स्पीड से अपनी गाड़ी चला रहे हैं। ऐसे में अगर आप स्पीड लिमिट को क्रॉस करेंगे तो यह आपको प्रॉमप्ट कर देगा और आपको ओवर स्पीड लिमिट के कारण लग सकने वाले चालान से बचाएगा। इस फीचर को Speedometer (स्पीडोमीटर) का नाम दिया गया है।
गूगल मैप में यह फीचर ऐप के 'सेटिंग मेन्यू' में दिख रहा है जिसे आप मैन्युअली ऑन कर सकते हैं। Google ने इस फीचर में सभी यूजर्स के लिए स्पीड लिमिट भी जारी किया है। बता दें कि गूगल ने स्पीड लिमिट और स्पीड कैमरा रिपोर्टिंग फीचर फीचर को 2 साल तक टेस्ट किया है जिसके बाद 40 देशों में इस फीचर को लॉन्च किया गया।
Speedometer कैसे करता है काम
स्पीडोमीटर फीचर आपको बताएगा कि किसी भी रूट पर कितनी स्पीड लिमिट होनी चाहिए। यह फीचर ड्राइवर को अलर्ट कर देगा कि वो स्पीड लिमिट के अंदर गाड़ी चला रहे हैं। स्पीडोमीटर इसी आधार पर ड्राइवर को तय लिमिट से तेज ड्राइव करने पर अलर्ट कर देगा।
Speedometer फीचर ऑन होने पर गूगल मैप्स स्क्रीन पर बाईं ओर नीचे ड्राइविंग स्पीड दिखाई देगी। बता दें कि फिलहाल इस फीचर को एंड्रॉयड (Android) ऐप पर ही दिया गया है।
वहीं, स्पीड लिमिट से तेज गाड़ी चलाने पर इंडिकेटर का कलर रेड हो जाएगा, जिससे आपको पता चल सके कि आपकी गाड़ी तय लिमिट से फास्ट गाड़ी चलाकर ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हैं। बता दें कि आपके मोबाइल इंटरनेट स्पीड पर निर्भर करता है इसका रिजल्ट। इंटरनेट स्पीड के हिसाब से ऐप पर रिजल्ट थोड़ा लेट आ सकता है। ऐसे में गाड़ी की स्पीड जानने के लिए कार के स्पीडोमीटर का इस्तेमाल बेहतर होगा।
Speedometer को कैसे करें ऑन ?
एंड्रॉयड डिवाइस पर इस फीचर को ऑन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1- आपको सबसे पहले गूगल मैप्स (Google Map) ऐप ओपन करना होगा।
2- इसके सेटिंग्स मेन्यू में जाएं और नेविगेशन सेटिंग्स में जाना होगा।
3- यहां आपको 'ड्राइविंग ऑप्शंस' में स्पीडोमीटर को ऑन या ऑफ करने का ऑप्शन मिलेगा।