कोरोना वायरस से बचाव के लिए गूगल की खास पहल, इन 5 तरीकों से खुद और परिवार को रखें सुरक्षित

By रजनीश | Updated: March 20, 2020 11:36 IST2020-03-20T11:36:12+5:302020-03-20T11:36:12+5:30

भारत में कोरोना वायरस तेजी से असर दिखा रहा है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भारत में 5 पहुंच गई है। और इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 163 के पार पहुंच गया है।

google launch new scheme DO THE FIVE Help stop coronavirus to fight coronavirus know about in hindi | कोरोना वायरस से बचाव के लिए गूगल की खास पहल, इन 5 तरीकों से खुद और परिवार को रखें सुरक्षित

फोटो क्रेडिट: google

Highlightsगूगल, फेसबुक, ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट और यूट्यूब जैसी बड़ी सोशल प्लेटफॉर्म कंपनियों ने इस वायरस से जुड़े अफवाहों को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए हाथ भी मिलाया है।यूजर्स जब भी गूगल पर कूछ सर्च करेंगे, तो नीचे की तरफ उनको DO THE FIVE. Help stop coronavirus नीचे की तरफ लाल रंग से लिखा दिखेगा।

विश्व भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गूगल ने डू द फाइव. हेल्प स्टॉप कोरोनावायरस (DO THE FIVE. Help stop coronavirus) पहल की शुरुआत की है। इस पहल के जरिए गूगल ने यूजर्स को खुद को और अपने अपने परिवार को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए हैं। साथ ही गूगल इस पहले के जरिए कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भी पहल कर रहा है। 

आपको बता दें गूगल, फेसबुक, ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट और यूट्यूब जैसी बड़ी सोशल प्लेटफॉर्म कंपनियों ने इस वायरस से जुड़े अफवाहों को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए हाथ भी मिलाया है। बात करते हैं गूगल के डू द फाइव. हेल्प स्टॉप कोरोनावायरस पहल के बारे में..

इस पहल के तहत गूगल ने कोरोना वायरस से बचाव के 5 टिप्स बताए हैं जिससे इसको फैलने से भी रोका जा सकेगा। यूजर्स जब भी गूगल पर कूछ सर्च करेंगे, तो नीचे की तरफ उनको DO THE FIVE. Help stop coronavirus नीचे की तरफ लाल रंग से लिखा दिखेगा। इसपर क्लिक करते ही यह उन पांच चीजों के बारे में बताएगा, जिनसे कोरोना वायरस को फैलने से रोक जा सकेगा।

गूगल ने बताए ये 5 उपाय-
1-अपने हाथों को साफ करते रहें। 
2-खांसते या छींकते समय मुंह को ढंक कर रखें। 
3-चेहरे को बार-बार न छुएं।  
4-लोगों से दूरी बनाकर रखें। 
5-बीमार महसूस करें तो घर ही रहें। 

इसके अलावा गूगल ने डूडल बनाकर भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। गूगल ने 20 मार्च के डूडल में एक डॉक्टर के जरिए हाथ की सफाई को दिखाया है। डूडल में यह बताया गया है कि हांथों की सफाई करते समय किन हिस्सों को अच्छी तरह से साफ करना है और कैसे साफ करना है। 

Web Title: google launch new scheme DO THE FIVE Help stop coronavirus to fight coronavirus know about in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे