Gmail हुआ डाउन, यूजर्स नहीं भेज पा रहे हैं ईमेल, पूरी दुनिया में कई जगहों से आ रही है शिकायत

By विनीत कुमार | Published: August 20, 2020 12:05 PM2020-08-20T12:05:31+5:302020-08-20T12:05:48+5:30

पूरी दुनिया में कई जगहो से Gmail के यूजर्स इसके डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। यूजर्स के अनुसार उन्हें ईमेल भेजने में परेशानी हो रही है। साथ ही वे कोई फाइल अटैच भी नहीं कर पा रहे हैं।

Google Gmail get down users report not able to send emails and attach files | Gmail हुआ डाउन, यूजर्स नहीं भेज पा रहे हैं ईमेल, पूरी दुनिया में कई जगहों से आ रही है शिकायत

Gmail हुआ डाउन (फाइल फोटो)

Highlightsपूरी दुनिया में कई जगहों पर Gmail के डाउन होने की यूजर्स कर रहे हैं शिकायतभारत समेत ऑस्ट्रेलिया, जापान और दुनिया के कई दूसरे देशों में सामने आ रही है परेशानी

गूगले की ईमेल सर्विस के यूजर्स पूरी दुनिया में कई जगहों पर Gmail के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। Gmail से इसके यूजर्स ना ही कोई ईमेल भेज पा रहे हैं और न ही कोई फाइल ही इसमें अटैच कर पा रहे हैं।

डाउनडिटेक्टर के अनुसार ये समस्या के केवल भारत में नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया, जापान, और दुनिया के कई दूसरे हिस्सों में भी सामने आ रही है। गूगल ड्राइव में भी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वे फाइल को गूगल ड्राइव में अपलोड और डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं।

इस बीच रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल के इंजीनियर्स समस्या को ठीक करने में जुटे हुए हैं। कुछ यूजर्स को गूगल मीट, गूगल वॉइस और गूगल डॉक जैसी सर्विसेज को भी  इस्तेमाल करने में भी परेशानी हो रही है। ऐसी भी रिपोर्ट है कि दुनिया के कुछ हिस्सों में यूजर्स यूट्यूब पर विडियो अपलोड नहीं कर पा रहे हैं।

पिछले दो महीने में ये दूसरी बार है जब जीमेल के साथ ये समस्या सामने आई है। इससे पहले जुलाई में भी यूजर्स ने ये शिकायत की थी कि वे अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। जीमेल ने हालांकि तब इस समस्या को जल्द ही ठीक कर लिया था। हालांकि, गूगल की ओर ये तब नहीं बताया गया कि ऐसी समस्या क्यों आई।

Web Title: Google Gmail get down users report not able to send emails and attach files

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे