Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी 'झूठों के सरदार' हैं, क्या उन्हें दोबारा वोट देना चाहिए?", कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रधानमंत्री पर सीधा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 22, 2024 09:34 AM2024-05-22T09:34:26+5:302024-05-22T10:16:54+5:30

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें 'झूठों का सरदार' कहा है।

Lok Sabha Elections 2024: "Narendra Modi is the 'lord of lies', should he vote again?", Congress chief Mallikarjun Kharge's direct attack on the Prime Minister | Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी 'झूठों के सरदार' हैं, क्या उन्हें दोबारा वोट देना चाहिए?", कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रधानमंत्री पर सीधा हमला

फाइल फोटो

Highlightsमल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'झूठों का सरदार' कहाखड़गे ने कहा कि मोदी कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैंकांग्रेस प्रमुख ने कहा कि मोदी झूठ बोलकर भ्रम फैलाते हैं, क्या उन्हें दोबारा वोट दिया जाना चाहिए

जगाधरी:कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें 'झूठों का सरदार' कहा और आरोप लगाया कि वो कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

समाचार वेबसाइट द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीते मंगलवार को हरियाणा के यमुनानगर में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस धन के बंटवारे और महिलाओं के मंगलसूत्र छीनने की योजना बना रही थी। मोदी ने अपनी रैलियों में ये भी कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वो आपकी सारी संपत्ति छीन लेगी। ये हमारे शब्द नहीं हैं''

कांग्रेस नेता खड़गे ने यमुनगर के बाद हरियाणा के जगाधरी शहर में कहा, “अगर कोई पीएम ये बातें कहता है, झूठ बोलकर भ्रम फैलाता है तो हमें क्या कहना चाहिए? क्या ऐसे लोगों को दोबारा वोट दिया जाना चाहिए?” नरेंद्र मोदी 'झूठों का सरदार' हैं।''

पार्टी की रैली में अंबाला लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी और आम आदमी पार्टी के कुरुक्षेत्र उम्मीदवार सुशील गुप्ता भी शामिल हुए। कांग्रेस हरियाणा में नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि इंडिया ब्लॉक में उसकी सहयोगी आम आदमी पार्टी कुरूक्षेत्र सीट पर चुनाव लड़ रही है।

खड़गे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन चुनाव जीतने के बाद जाति जनगणना लाएगा और उससे जनता की भलाई होगी न कि किसी की संपत्ति छीनी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा के साथ-साथ आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ भी लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और इंडिया ब्लॉक के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया में काफी बदलाव आया है और गठबंधन के पक्ष में एक बड़ी लहर है, जो लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत हासिल करने से रोकने में सक्षम होगी।

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिये इंटरव्यू में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अब देश की जनता और भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ रही है, जो समाज में “नफरत और विभाजन” फैलाते हैं।

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि लोगों को लगता है कि लड़ाई अब लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है और उन्होंने इसलिए कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया है। खड़गे ने भाजपा पर राम मंदिर, हिंदू-मुस्लिम और भारत-पाकिस्तान के नाम पर लोगों को बार-बार भड़काने और उन्हें "भावनात्मक रूप से लूटने" का भी आरोप लगाया और दावा किया कि वे अब अपना असली रंग समझ गए हैं।

उन्होंने कहा, “देश भर में यात्रा करने के बाद हमें यह एहसास हो रहा है कि हमारे पक्ष में एक बड़ा अंतर्धारा है। कांग्रेस पार्टी और इंडिया ब्लॉक के गठबंधन सहयोगियों को इस बार अधिक सीटें मिलेंगी। हम भाजपा को सत्ता में आने के लिए जरूरी सीटें हासिल करने से रोक सकेंगे। मुझे लगता है कि बीजेपी अपनी सरकार नहीं बना पाएगी।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Narendra Modi is the 'lord of lies', should he vote again?", Congress chief Mallikarjun Kharge's direct attack on the Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे