Google के जरिए घर बैठे कमा सकते हैं 9,000 रुपये, बस करना होगा ये काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 15, 2018 16:03 IST2018-11-15T16:03:17+5:302018-11-15T16:03:17+5:30

Google अपने वीडियो कॉलिंग ऐप Google Duo के लिए रिवॉर्ड दे रहा है। इसे पाने के लिए आपको सिर्फ गूगल डुओ का इनवाइट लिंक अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के सेंड करना होगा। आपके द्वारा भेजे गए प्रत्येक लिंक के डाउनलोड पर गूगल आपको कैश रिवॉर्ड देगा।

Google Duo Referral Program: learn how to Earn upto 9000 cash rewards through google | Google के जरिए घर बैठे कमा सकते हैं 9,000 रुपये, बस करना होगा ये काम

Google Duo Referral Program

Highlightsगूगल अपने वीडियो कॉलिंग ऐप Google Duo के लिए रिवॉर्ड दे रहा हैगूगल डुओ का इनवाइट लिंक अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के सेंड करना होगागूगल के लिए आप आसानी से 9,000 रुपये कमा सकते हैं

नई दिल्ली, 15 नवंबर: दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल अपने भारतीय यूजर्स को अवार्ड जीतने का मौका दे रहा है। Google यूजर्स के लिए तरह-तरह के कैश रिवार्ड घोषित करता रहा है। इससे पहले कंपनी अपने गूगल पे के लिए ऐसा कैश रिवार्ड लाया था। एक बार फिर से Google अपने दूसरे पॉपुलर ऐप को यूजर तक पहुंचाने के लिए एक अवार्ड की घोषणा की है। गूगल के लिए आप आसानी से 9,000 रुपये कमा सकते हैं।

बता दें कि गूगल अपने वीडियो कॉलिंग ऐप Google Duo के लिए रिवॉर्ड दे रहा है। इसे पाने के लिए आपको सिर्फ गूगल डुओ का इनवाइट लिंक अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के सेंड करना होगा। आपके द्वारा भेजे गए प्रत्येक लिंक के डाउनलोड पर गूगल आपको कैश रिवॉर्ड देगा। इस तरह आप आसानी से गूगल से 9,000 रुपये तक की कमाई कर पाएंगे। आपको बता दें कि यह एक रेफरल प्रोग्राम है।

Google Duo
Google Duo

लिंक डाउनलोड करने वाले को भी मिलेगा कमाई का मौका

आपकी ओर से भेजे गए गूगल डुओ लिंक को अगर आपके दोस्त डाउनलोड करते हैं तो उनको भी इसके लिए रिवार्ड दिया जाएगा। इस तरह आपके दोस्त भी आसानी से कमाई कर सकेंगे।

नहीं किया हो गूगल डुओ का पहले इस्तेमाल

यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि कैश रिवार्ड तभी मिलेगा, जब आपके दोस्त या रिश्तेदार ने इस ऐप का इस्तेमाल नहीं किया है। यानी जिसे आप लिंक भेज रहे हैं उसने पहले कभी Google Duo इंस्टॉल नहीं किया हो। रिवार्ड नए नंबर से डाउनलोड किए जाने पर ही मिलेगा।

Google Duo
Google Duo

बैंक अकाउंट में आएगा पैसा

Google ने जानकारी दिया है कि यूजर ऑफर पीरिएड के दौरान 9,000 रुपये तक कमा सकते हैं। अगर आपने यह रिवार्ड जीत लिया तो इसका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा जो गूगल पे के जरिए भेजा जाएगा। इस ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप गूगल सपोर्ट पेज पर जा सकते हैं  या फिर सीधे इस लिंक पर https://duo.google.com/inviterewards/terms/#!#india क्लिक कर सकते हैं।

Web Title: Google Duo Referral Program: learn how to Earn upto 9000 cash rewards through google

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे