गूगल ने अपने सोशल नेटवर्किंग ‘Google+’ को बंद करने की घोषणा की, ये है बड़ी वजह!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 9, 2018 05:24 IST2018-10-09T05:24:45+5:302018-10-09T05:24:45+5:30

गूगल ने कहा है कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट को बंद करने से पहले उसने उस बग को ठीक कर लिया था, जिसकी वजह से 50,000 लोगों के अकाउंट में निजी डाटा में सेंध लगाई गई थी। 

Google announced to shut down social networking Google+ for users | गूगल ने अपने सोशल नेटवर्किंग ‘Google+’ को बंद करने की घोषणा की, ये है बड़ी वजह!

गूगल ने अपने सोशल नेटवर्किंग ‘Google+’ को बंद करने की घोषणा की, ये है बड़ी वजह!

सैन फ्रांसिस्को, 9 अक्टूबर: दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपुलर सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने सोशल नेटवर्क गूगल+ (गूगल प्लस) को बंद करने का फैसला किया है। सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल ने कहा कि यूजर्स के लिए गूगल प्लस की कहानी खत्म हो गई है। इस सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को चुनौती देने में विफल रहा था। प्रतिस्पर्धा के अलावा इसके बंद होने की बड़ी वजह में डेटा की सेंधमारी भी शामिल है।

गूगल ने कहा है कि 5 लाख गूगल प्लस अकाउंट में संभावित बग पाया गया है जो उनका डेटा पब्लिक कर सकता है। दी वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने सिक्योरिटी कारणों का हवाला देते हुए यह नहीं बताया है कि दरअसल ये बग कैसा है और क्या हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक एक सॉफ्टवेयर खामी की वजह से बाहरी सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को संभावित तौर पर प्राइवेट गूगल प्लस प्रोफाइल का ऐक्सेस मिल गया था। ये डेटा 2015 से मार्च 2018 तक का था। हालांकि इंटरनल इन्वेस्टिगेशन के बाद इसे कंपनी ने फिक्स किया है।

गूगल ने कहा है कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट को बंद करने से पहले उसने उस बग को ठीक कर लिया था, जिसकी वजह से 50,000 लोगों के अकाउंट में निजी डाटा में सेंध लगाई गई थी।

गूगल के एक प्रवक्ता ने ‘गूगल+’ को बंद करने की मुख्य वजह बताते हुए कहा कि गूगल+ को बनाने से लेकर प्रबंधन में काफी चुनौतियां थी जिसे ग्राहकों के आशा के अनुरूप तैयार किया गया था लेकिन इसका कम इस्तेमाल किया जाता था। यही इसके बंद होने की वजह है।

Web Title: Google announced to shut down social networking Google+ for users

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :googleगूगल