दुनिया भर के इंटरनेट यूजर्स को अगले 48 घंटे नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। रसिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अगले 48 घंटों तक इंटरनेट के मेन डोमेन सर्वरों और उनसे जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क में तकनीकी दिक्कत होने की वजह से कई प्रमुख डोमेन सर्वर पर इंटरनेट की संमस्या हो सकती है।
दी इंटरनेट कॉर्पोरेशन ऑफ असाइंड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN) अगले 48 घंटे तक इंटरनेट सर्वर की मरम्मत का काम करेंगे। इस मेंटेंनेंस काम के दौरान लोगों के इंटरनेट एड्रेस बुक करने या डोमेन नेम सिस्टम ((DNS) को सेफ रखने वाली 'क्रिप्टोग्राफिक की' में बदलाव किया जाएगा।
ICANN के अनुसार यह मेंटेनेंस ग्लोबल स्तर पर हैकिंग की बढ़ती घटनाओं पर रोकथाम के लिए किया जा रहा है।
कम्युनिकेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी (CRA) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इंटरनेट की सुरक्षा के लिए वैश्विक स्तर पर इंटरनेट को सिक्योर करना जरूरी है।
CRA की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि कुछ इंटरनेट यूजर्स का नेटवर्क प्रभावित हो सकता है बशर्ते उनका नेटवर्क ऑपरेटर या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISPs) इस बदलाव के लिए तैयार न हो। लेकिन अगर उचित उपाय कर लिए गये तो इस दिक्कत से बचा जा सकता है।"
भारत में करीब 50 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं। पूरी दुनिया में 3.2 अरब लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेट टेलीकम्युनिकेशन यूनियन के मुताबिक दुनिया की कुल जनसंख्या का 55.10 प्रतिशत आबादी की इंटरनेट तक पहुंच है।