चुनाव आयोग के साथ मिलकर कर रहे काम, गठित की जा रही हैं निगरानी टीमें: ट्विटर

By भाषा | Published: February 27, 2019 05:05 PM2019-02-27T17:05:02+5:302019-02-27T17:05:02+5:30

सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के साथ बैठक के एक दिन बाद कंपनी में लोकनीति के वैश्विक प्रभारी उपाध्यक्ष कॉलिन क्रोवेल ने कहा कि वह हर क्षेत्र के जानकार लोगों की प्रतिबद्ध निगरानी टीमों का गठन कर रही है जो सोशल मीडिया मंच पर ईमानदारी को बनाए रखने और किसी भी तरह के हस्तक्षेप से निबटने के लिए तैयार होंगी।

General Election 2019: Twitter Working With Election Commission, Boost Hiring Ahead Of Polls | चुनाव आयोग के साथ मिलकर कर रहे काम, गठित की जा रही हैं निगरानी टीमें: ट्विटर

Twitter Working With Election Commission

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय चुनाव आयोग के साथ ‘मिलकर’ काम कर रही है। इसके लिए उसने कई कदम उठाए हैं। आगामी आम चुनावों को देखते हुए अपने मंच पर ईमानदारी और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए वह चौतरफा निगरानी रखने वाली टीमों का गठन कर रहा है।

सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के साथ बैठक के एक दिन बाद कंपनी में लोकनीति के वैश्विक प्रभारी उपाध्यक्ष कॉलिन क्रोवेल ने कहा कि वह हर क्षेत्र के जानकार लोगों की प्रतिबद्ध निगरानी टीमों का गठन कर रही है जो सोशल मीडिया मंच पर ईमानदारी को बनाए रखने और किसी भी तरह के हस्तक्षेप से निबटने के लिए तैयार होंगी।

क्रोवेल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ट्विटर भारत के लिए महत्वपूर्ण है और यह चुनाव हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। यह बैठक मौलिक और सम्मानीय रही। तो कल मैंने समिति से जो बातें कहीं, वह गंभीरता से कही गईं और चुनाव की तैयारियों के लिए हम विभिन्न तरह के कदम उठा रहे हैं।’’ 

ट्विटर अपने मंच पर राजनैतिक तौर पर पक्षपाती होने के आरोपों का सामना कर रहा है। संसदीय समिति ने कंपनी से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आगामी चुनावों पर किसी तरह का बाहरी प्रभाव ना पड़े।

Web Title: General Election 2019: Twitter Working With Election Commission, Boost Hiring Ahead Of Polls