गूगल और एपल ने अपने ऐप स्टोर से हटाया फोर्टनाइट गेम, यहां से बिगड़ी बात

By रजनीश | Published: August 14, 2020 05:15 PM2020-08-14T17:15:47+5:302020-08-14T17:16:42+5:30

फोर्टनाइट गेम को इसी साल अप्रैल में एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया था, जबकि आईओएस पर यह पहले से उपलब्ध था। दुनियाभर में इस गेम के 25 करोड़ यूजर्स हैं और इस गेम में एक साथ 100 प्लेयर्स खेल सकते हैं।

Fortnite Maker Epic Games Sues Google for Anti-Competitive Behaviour | गूगल और एपल ने अपने ऐप स्टोर से हटाया फोर्टनाइट गेम, यहां से बिगड़ी बात

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsआप जब भी गूगल प्ले स्टोर या एपल के ऐप स्टोर से कोई गेम खरीदते हैं तो गूगल और एपल को उसका 30 फीसदी कमीशन मिलता है। फोर्टनाइट ने इन दोनों को बायपास करते हुए यूजर्स से सीधे तौर पर पेमेंट लेना शुरू कर दिया था। इसी वजह से गूगल और एपल ने एप को स्टोर से हटाया है।

मोबाइल गेम तो कई हैं लेकिन कुछ गेम ऐसे हैं जो बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो जाते हैं। उसी तरह पबजी के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोबाइल गेम फोर्टनाइट है। अब इस गेम को गूगल और एपल ने अपने ऐप स्टोर से हटा दिया है। इसके पीछे पूरा मामला कमाई को लेकर है। 

दरअसल अमेरिकी गेमिंग कंपनी इपिक गेम्स ने अपने एक्शन गेम फोर्टनाइट के लिए यूजर्स से डायरेक्ट पेमेंट लेना शुरू कर दिया था और ये नियम गूगल के गाइड लाइन के खिलाफ है। जिसके बाद गूगल और एपल ने इस गेम को अपने-अपने स्टोर से हटा दिया है।

दरअसल आप जब भी गूगल प्ले स्टोर या एपल के ऐप स्टोर से कोई गेम खरीदते हैं तो गूगल और एपल को उसका 30 फीसदी कमीशन मिलता है। लेकिन फोर्टनाइट ने इन दोनों को बायपास करते हुए यूजर्स से सीधे तौर पर पेमेंट लेना शुरू कर दिया था। इसी वजह से गूगल और एपल ने एप को स्टोर से हटाया है। 

बात करें गेम की तो इसे अभी भी कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। एपिक गेम्स का कहना है कि वह आईओएस और एंड्रॉयड के लिए पेमेंट प्लान पेश कर रही है और नए अपडेट में पेमेंट के लिए एक ही विकल्प दिया गया है जो कि एंड्रॉयड, आईओएस और मैक सभी पर लागू होता है। 

गूगल का कहना है कि प्ले-स्टोर पर ऐप को लाने के लिए कंपनी से बातचीत चल रही है। फोर्टनाइट गेम को इसी साल अप्रैल में एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया था, जबकि आईओएस पर यह पहले से उपलब्ध था। दुनियाभर में इस गेम के 25 करोड़ यूजर्स हैं और इस गेम में एक साथ 100 प्लेयर्स खेल सकते हैं।

Web Title: Fortnite Maker Epic Games Sues Google for Anti-Competitive Behaviour

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे