ट्विटर पर अब ब्लू टिक के लिए हर महीने देने पड़ सकते हैं इतने रुपये, एलन मस्क कई बदलाव की तैयारी में

By विनीत कुमार | Updated: October 31, 2022 09:37 IST2022-10-31T09:24:43+5:302022-10-31T09:37:45+5:30

ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क इसमें कई बदलाव लाने की तैयारी में हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार अब ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए मासिक तौर पर शुल्क लेने पर भी विचार किया जा रहा है।

For Twitter blue tick now You may soon have to cost more than 4 dollars every month says reports | ट्विटर पर अब ब्लू टिक के लिए हर महीने देने पड़ सकते हैं इतने रुपये, एलन मस्क कई बदलाव की तैयारी में

ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए खर्च करने पड़ सकते हैं पैसे (फाइल फोटो)

Highlightsट्विटर के यूजर्स के वेरिफिकेशन प्रक्रिया को बदला जा रहा है, एलन मस्क ने दिए संकेत।दूसरी ओर 'प्लेटफॉर्मर' (Platformer) की रिपोर्ट के अनुसार ब्लू टिक के लिए अब यूजर्स को खर्च करने पड़ सकते हैं पैसे।यह भी संभावना है कि वेरिफिकेशन या ब्लू टिक 'ट्विटर ब्लू' (Twitter Blue) का हिस्सा बन जाए।

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका): एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदे जाने के बाद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स को आने वाले दिनों में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसी के तहत ट्विटर अपने यूजर्स के वेरिफिकेशन प्रक्रिया को भी संशोधित करेगा। एलन मस्क ने खुद रविवार को एक ट्वीट कर ये जानकारी दी।

मस्क ने वेरिफिकेशन प्रक्रिया को लेकर विस्तृत जानकारी तो नहीं दी लेकिन ट्विटर पर लिखा, 'पूरे वेरिफिकेशन प्रोसेस में अभी सुधार किया जा रहा है।'

इस बीच प्रौद्योगिकी समाचार पत्र 'प्लेटफॉर्मर' (Platformer) ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि ट्विटर ब्लू टिक के लिए अब शुल्क लेने पर विचार कर रहा है। 'प्लेटफॉर्मर' ने इस विषय से परिचित दो लोगों का हवाला देते हुए ये दावा किया। बता दें कि ब्लू टिक किसी भी शख्स के असल अकाउंट की पहचान को सत्यापित करता है।

ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए देनें होंने 4.99 डॉलर प्रति माह!

रिपोर्ट के अनुसार, यदि ट्विटर ब्लू टिक के लिए शुल्क लेने की योजना पर आगे बढ़ता है, तो यूजर्स को इसके लिए 4.99 डॉलर प्रति माह (करीब 410 रुपये) पर इसे सब्सक्राइब करना होगा। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनका ब्लू टिक हट जाएगा।

बताया जा रहा है कि टेस्ला के सीईओ मस्क ने अभी इस मामले पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है। ऐसा भी संभव है कि इस योजना को खत्म कर दिया जाए लेकिन 'प्लेटफार्मर' के मुताबिक यह संभावना है कि वेरिफिकेशन या ब्लू टिक 'ट्विटर ब्लू' (Twitter Blue) का हिस्सा बन जाएगा।

ट्विटर ब्लू को पिछले साल जून में प्लेटफॉर्म की पहली 'सब्सक्रिप्शन सर्विस' सेवा के तौर पर लॉन्च किया गया था। इसमें मासिक सदस्यता के आधार पर 'प्रीमियम सुविधा' दी जाती है, जिसमें किसी ट्वीट को एडिट करने की भी सुविधा शामिल है।

किसी ट्वीट् को एडिट करने की सुविधा इस महीने की शुरुआत में भी उपलब्ध कराई गई थी। दरअसल, इससे पहले मस्क ने अप्रैल में एक ट्विटर पोल में यूजर्स से पूछा था कि क्या वे एडिट बटन चाहते हैं। इस पर  70% से ज्यादा यूजर्स ने हाँ कहा था।

मस्क ने यह भी अनुरोध किया है कि ट्विटर की साइट पर लॉग आउट कर चुके यूजर्स को एक्सप्लोर पेज पर रिडायरेक्ट किया जाए, जो ट्रेंडिंग ट्वीट दिखाता है। 'द वर्ज' ने रविवार को इस मामले से परिचित कर्मचारियों के हवाले से ये जानकारी दी है।

Web Title: For Twitter blue tick now You may soon have to cost more than 4 dollars every month says reports

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे