लाइव न्यूज़ :

Flipkart Big Billion Sale: 4 दिन में बिके 10 लाख Oppo Realme स्मार्टफोन

By गुलनीत कौर | Updated: October 16, 2018 11:23 IST

Flipkart's Big Billion Day sale, Oppo Realme Smartphones sale: 11 से 14 अक्टूबर तक फ्लिप्कार्ट की यह सेल चली थी जिसके दौरान गैजेट्स से लेकर कपड़ों, घर के सामान, बुक्स, फैशन एक्सेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक्स, तमाम चीजों पर सेल लगी हुई थी। 

Open in App

Flipkart की बिग बिलियन सेल में एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। सबसे अधिक दौड़ इस समय स्मार्टफोन की सेल में चल रही है जहां स्मार्टफोन निर्माता कंपनी oppo ने यह दावा किया है कि महज 4 दिन के अन्दर कंपनी की realme सीरीज के 10 लाख स्मार्टफोन की फ्लिप्कार्ट की सेल के दौरान बिक्री हुई है। 

कंपनी ने साथ ही यह दावा भी किया है कि फ्लिप्कार्ट की सेल के दौरान कंपनी की रियलमी सीरीज सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में दूसरे स्थान पर आई है। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन, Realme 2, Realme 2 Pro और Realme C1, इन तीनों की बिक्री सबसे अधिक हुई है।

बता दें कि 11 से 14 अक्टूबर तक फ्लिप्कार्ट की यह सेल चली थी जिसके दौरान गैजेट्स से लेकर कपड़ों, घर के सामान, बुक्स, फैशन एक्सेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक्स, तमाम चीजों पर सेल लगी हुई थी। 

फ्लिप्कार्ट की सेल के अलावा ओपो कंपनी की रियलमी सीरीज के फोन पहले से भी चर्चा में बने हुए थे। कंपनी द्वारा डाई गए डेटा के अनुसार मार्केट में आने के बाद महज 40 दिनों के अन्दर रियलमी 2 के 10 लाख फोन की बिक्री हो चुकी है। यह फोन 10 हजार से भी कम कीमत का है और इस रेंज में सबसे अधिक बिकने वाले फोन की लिस्ट में आ गया है।

ये भी पढ़ें: Apple Watch Series 4 की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए ECG करने वाली इस घड़ी की भारत में कीमत

रियलमी 2 के अलावा रियलमी 2 प्रो और रियलमी 2  C1 भी 10 लाख यूनिट्स की बिक्री में शामिल हो चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन फोन की खासियत पर:

Oppo Realme 2 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में नॉच डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और मल्टी कलर ऑप्शन हैं। यह फोन दो वेरिएंट 3 जीबी और 4 जीबी रैम में अवेलेबल है। फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये में बिक रहा है। इस फोन में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले और  4,230 एमएएच की बैटरी है।

Realme 2 Pro के स्पेसिफिकेशन

यह एक ड्यूल सिम फोन है जिसमें 6.3 फुलएचडी का डिस्प्ले है। यह फोन 4, 6 और 8 जीबी रैम के तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इंटरनल स्टोरेज के लिए 64 जीबी व 128 जीबी  के दो ऑप्शन हैं। फोन में ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं और इसे 3500mAh की बैटरी से लैस बनाया गया है।

Realme C1 के स्पेसिफिकेशन

यह भी एक ड्यूल सिम फोन है जिसमें कंपनी ने  iPhone X जैसा डिस्प्ले नॉच डिस्प्ले दिया है। फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले, एंड्रॉयड 8.1 ओरियो, दो रियर कैमरे, फेस अनलॉक फीचर और 4,230 एमएएच की है। फोन की कीमत महज  6,999 रुपये है जो कि बजट स्मार्टफोन के हिसाब से रखी गई है। 

टॅग्स :ओप्पोफ्लिपकार्टसेलस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारत्योहारी मांग 23-25 ​​प्रतिशत तक बढ़ी, अमेजन ने कहा-2 दिन में 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहक, फ्लिपकार्ट उपयोगकर्ताओं की संख्या में 21 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारफ्लिपकार्ट भारत में 2.2 लाख से ज़्यादा रोज़गार के अवसर पैदा करेगा, महिलाओं और LGBTQIA+ एसोसिएट्स की भर्ती में वृद्धि

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

कारोबारग्राहकों को सीधे ऋण देने का रास्ता साफ?, ई-कॉमर्स मंच फ्लिपकार्ट को एनबीएफसी लाइसेंस

कारोबारAditya Birla exits Flipkart News: 587.71 करोड़ रुपये में डील, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल से बाहर फ्लिपकार्ट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया