Flipkart की बिग बिलियन सेल में एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। सबसे अधिक दौड़ इस समय स्मार्टफोन की सेल में चल रही है जहां स्मार्टफोन निर्माता कंपनी oppo ने यह दावा किया है कि महज 4 दिन के अन्दर कंपनी की realme सीरीज के 10 लाख स्मार्टफोन की फ्लिप्कार्ट की सेल के दौरान बिक्री हुई है।
कंपनी ने साथ ही यह दावा भी किया है कि फ्लिप्कार्ट की सेल के दौरान कंपनी की रियलमी सीरीज सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में दूसरे स्थान पर आई है। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन, Realme 2, Realme 2 Pro और Realme C1, इन तीनों की बिक्री सबसे अधिक हुई है।
बता दें कि 11 से 14 अक्टूबर तक फ्लिप्कार्ट की यह सेल चली थी जिसके दौरान गैजेट्स से लेकर कपड़ों, घर के सामान, बुक्स, फैशन एक्सेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक्स, तमाम चीजों पर सेल लगी हुई थी।
फ्लिप्कार्ट की सेल के अलावा ओपो कंपनी की रियलमी सीरीज के फोन पहले से भी चर्चा में बने हुए थे। कंपनी द्वारा डाई गए डेटा के अनुसार मार्केट में आने के बाद महज 40 दिनों के अन्दर रियलमी 2 के 10 लाख फोन की बिक्री हो चुकी है। यह फोन 10 हजार से भी कम कीमत का है और इस रेंज में सबसे अधिक बिकने वाले फोन की लिस्ट में आ गया है।
ये भी पढ़ें: Apple Watch Series 4 की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए ECG करने वाली इस घड़ी की भारत में कीमत
रियलमी 2 के अलावा रियलमी 2 प्रो और रियलमी 2 C1 भी 10 लाख यूनिट्स की बिक्री में शामिल हो चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन फोन की खासियत पर:
Oppo Realme 2 के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में नॉच डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और मल्टी कलर ऑप्शन हैं। यह फोन दो वेरिएंट 3 जीबी और 4 जीबी रैम में अवेलेबल है। फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये में बिक रहा है। इस फोन में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले और 4,230 एमएएच की बैटरी है।
Realme 2 Pro के स्पेसिफिकेशन
यह एक ड्यूल सिम फोन है जिसमें 6.3 फुलएचडी का डिस्प्ले है। यह फोन 4, 6 और 8 जीबी रैम के तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इंटरनल स्टोरेज के लिए 64 जीबी व 128 जीबी के दो ऑप्शन हैं। फोन में ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं और इसे 3500mAh की बैटरी से लैस बनाया गया है।
Realme C1 के स्पेसिफिकेशन
यह भी एक ड्यूल सिम फोन है जिसमें कंपनी ने iPhone X जैसा डिस्प्ले नॉच डिस्प्ले दिया है। फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले, एंड्रॉयड 8.1 ओरियो, दो रियर कैमरे, फेस अनलॉक फीचर और 4,230 एमएएच की है। फोन की कीमत महज 6,999 रुपये है जो कि बजट स्मार्टफोन के हिसाब से रखी गई है।