नई दिल्ली, 11 अक्टूबर: देश के ई-कॉमर्स साइट पर फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है। इस दौरान सभी ऑनलाइन कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन अपने यूजर्स को बेहतरीन डील्स और ऑफर्स पेश कर रही है। इसी के तहत Flipkart Big Billion days Sale में आपके लिए एक धमाकेदार ऑफर आया है। दरअसल Xiaomi के सब ब्रैंड Poco के Poco F1 स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर मिल रहा है। इस सेल में 21,999 रुपये की कीमत वाले पोको एफ 1 को आप सिर्फ 5,799 रुपये में खरीद सकते हैं। इस बात की जानकारी सबसे पहले मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर के जरिए दी है।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि शाओमी के पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को सेल में महज 1,299 के EMI के साथ घर ले जा सकते हैं। शाओमी के Poco F1 को मात्र 5,799 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को इस कीमत पर पाने के लिए आपको फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल में इन सभी प्रोसेस को पूरा करना होगा। आइए जानते हैं क्या है ऑफर...
बता दें कि 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ मौजूद Poco F1 को आपको फ्लिपकार्ट से 21,999 रुपये में ही खरीदना होगा। सेल में इस पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आपके पास कोई पुराना फोन हैं तो उसे एक्सचेंज कर आप 500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट पा सकते है। इसके अलावा अगर HDFC क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आप 10% का एडिशनल डिस्काउंट पा सकते हैं जो अधिकतम 2500 रुपये तक है।
अगर आप Poco F1 को 5,799 रुपये की वास्तविक कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो आपको 149 रुपये में फ्लिपकार्ट की बायबैक पॉलिसी खरीदनी होगी। इसमें अगर आप 8 महीने के भीतर Poco F1 को नए फोन से बदलते हैं तो आपको 14,700 रुपये की वैल्यू मिलेगी। इस हिसाब से यह फोन आपको सिर्फ 5,799 से भी कम दाम में मिल जाएगा।