FAU-G गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कराने वालों का आंकड़ा 40 लाख के पार, 26 जनवरी को लॉन्चिंग

By विनीत कुमार | Updated: January 21, 2021 13:47 IST2021-01-21T13:47:48+5:302021-01-21T13:47:48+5:30

FAU G गेम को 26 जनवरी को लॉन्च किया जाना है। इस गेम का इंतजार लंबे समय से लोग कर रहे हैं। आलम ये है कि 40 लाख से अधिक लोग इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

FAU G game Pre Registrations number on Google Play Store cross 4 million Launch on January 26 | FAU-G गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कराने वालों का आंकड़ा 40 लाख के पार, 26 जनवरी को लॉन्चिंग

FAU-G गेम की लॉन्चिंग 26 जनवरी को (फाइल फोटो)

HighlightsFAU G के लिए Google Play Store पर 40 लाख से अधिक लोग करा चुके हैं प्री-रजिस्ट्रेशनnCore Games ने FAU-G को किया है तैयार, अगले हफ्ते होनी है लॉन्चिंगपबजी से होती रही है FAU-G की तुलना, गेम का पहला स्टेज गलवान की घटना पर है आधारित

ऐक्शन से भरा भारतीय वीडियो गेम FAU-G (Fearless And United Guards) अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसे गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को लॉन्च किया जाना है। nCore Games द्वारा तैयार FAU-G का इंतजार लंबे समय लोग कर रहे हैं। 

अब आलम ये है कि गेम की लॉन्चिंग से पहले ही Google Play Store पर 40 लाख से अधिक लोगों ने प्री-रजिस्ट्रेशन करा लिया है। 

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में nCore गेम्स ने घोषणा की थी कि FAU-G के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या एक मिलियन यानी 10 लाख से पार हो गई गै। गूगल प्ले स्टोर में इसके लिस्ट होने के 24 घंटे के अंदर ही ये संख्या 10 लाख के पार हो गई थी। 

FAU-G: 5 मिलियन के पार जा सकता है प्री-रजिस्ट्रेशन कराने वालों का आंकड़ा

nCore गेम्स के संस्थापक विशाल गोंडाल ने अब एक पोर्टल IGN के साथ एक इंटरव्यू में बताया है कि FAU-G के लिए 4 मिलियन से अधिर प्री-रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। विशाल ने ये भी उम्मीद जताई कि 26 जनवरी को गेम की लॉन्चिंग से पहले तक ये संख्या 50 लाख से आगे जा सकती है।

IGN की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कम कीमत वाले और कम फीचर्स से लैस मोबाइल डिवाइसों को भी जल्द ही गेम का सपोर्ट मिलने लगेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार किसी भी गेम के लिए इतनी दीवनगी भारत में पहले नहीं देखी गई जब लॉन्चिंग से पहले ही प्री-रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या 50 लाख के आसपास पहुंची हो।

FAU G: कैसे करें गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन

भारत में पबजी पर बैन लगने के बाद लगातार FAU G गेम की चर्चा होती रही है। इसकी तुलना पबजी से भी की जाती रही है। हालांकि, निर्माता इससे इनकार करते रहे हैं।

FAU G गेम के लिए अगर आप भी प्री रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। यहां आप FAU G: Fearless and United Guards सर्च करें और रजिस्टर पर क्लिक करें। लॉन्चिंग के बाद से ये गेम प्ले स्टोर पर मौजूद होगा।

बताते चलें कि FAU G का टीजर पिछले साल रिलीज हुआ था। इसमें गेम की थीम को दर्शाया गया था। माना जा रहा है कि ये चीन के साथ गलवान में हुई झड़प पर आधारित है। गेम की थीम के अनुसार यूजर्स स्क्वॉड का हिस्सा बन सीमा की सुरक्षा कर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे सकेंगे।

Web Title: FAU G game Pre Registrations number on Google Play Store cross 4 million Launch on January 26

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे