Facebook ला रहा है नया मैसेजिंग ऐप Threads, करीबी दोस्तों से शेयर कर पाएंगे पर्सनल जानकारी
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 28, 2019 13:29 IST2019-08-28T13:29:03+5:302019-08-28T13:29:03+5:30
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक जल्द ही एक ऐप लाने की तैयारी में है जिसके जरिए आप अपने दोस्तों के साथ अपनी लाइव लोकेशन, फोटो वीडियो शेयर कर सकेंगे। इस ऐप को इंस्टग्राम ऐप में पेश किया जा सकता है।

Facebook will launch new messaging App Threads
दुनिया भर में पॉपुलर सोशल मीडिया कंपनी Facebook जल्द ही एक नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस ऐप को Threads नाम से पेश करेगी। इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने करीबी दोस्तों के साथ कोई भी इंफॉर्मेशन शेयर कर सकेंगे।
बता दें कि इस ऐप को इंस्टाग्राम के सिस्टम ऐप के तौर पर पेश किया जाएगा। इसे Instagram में पेश किया जा सकता है। फेसबुक के इस नए ऐप का मुकाबला स्नैपचैट (Snapchat) से होगा।
इस ऐप को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसमें Instagram यूजर्स अपने क्लोज फ्रेंड के साथ अपनी लाइव लोकेशन, गाड़ी की स्पीड और बैटरी लाइफ शेयर कर सकेंगे।
ध्यान रहें कि इस ऐप का इस्तेमाल इंस्टाग्राम में आपके करीबी दोस्तों के लिए ही किया जा सकेगा। इसमें आप अपने फ्रेंड लिस्ट में से करीबी दोस्तों को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आप इनके साथ अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर कर सकेंगे।
फिलहाल इस ऐप की टेस्टिंग चल रही है। इस ऐप को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। फेसबुक ने भी अभी इसपर किसी भी तरह की कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है।

