क्या है Facebook का टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ? अगर आपने नहीं किया अप्लाई तो हो जाएगी परेशानी

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 9, 2019 14:01 IST2019-07-09T07:16:49+5:302019-07-09T14:01:02+5:30

टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन (Two-Factor-Authentication) के जरिए आप अपने अकाउंट को सिक्योर रख सकते हैं। साथ ही इसे एक्टिवेट करने पर आपके अकाउंट के हैक होने की संभावना भी बहुत कम हो जाती है। हम अपनी इस खबर में आपको टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन को ऐक्टिवेट करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं...

Facebook Tips and Tricks: What is Facebook Two factor Authentication and How to secure your Facebook Account with two-factor authentication, here is all details you need to know, Tech News in Hindi | क्या है Facebook का टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ? अगर आपने नहीं किया अप्लाई तो हो जाएगी परेशानी

How to secure your Facebook Account with two-factor authentication

पिछले साल दिग्गज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक के लगभग 5 करोड़ यूजर्स का अकाउंट हैक होने की खबर सामने आई थी। इसके चलते यूजर्स के कई जरूरी डेटा चोरी हुए थे। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है कि फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए कुछ खास कदम उठाए जाएं।

अगर आप अपने Facebook Account को सेफ रखना चाहते हैं तो इसमें दिए गए एक फीचर टू़-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऐक्टिवेट कर लें। टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन (Two-Factor-Authentication) के जरिए आप अपने अकाउंट को सिक्योर रख सकते हैं। साथ ही इसे एक्टिवेट करने पर आपके अकाउंट के हैक होने की संभावना भी बहुत कम हो जाती है।

हम अपनी इस खबर में आपको टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन को ऐक्टिवेट करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं। कैसे इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप 1- Two-factor-authentication को ऑन करने के लिए सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करें।

स्टेप 2- अब ‘Settings’ में जाकर उसमें ऊपर दायीं ओर इनवर्टेड ट्राएंगल पर क्लिक करें।

स्टेप 3- यहां ‘Security and Login’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

facebook-secure
facebook-secure

स्टेप 4- ‘Security and Login’ ऑप्शन में आपको ‘Change password’ और ‘Login with your profile picture’ जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे। इसके नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ‘Two-factor authentication’ का ऑप्शन दिखेगा।

स्टेप 5- इसके बाद ‘Two-factor authentication’ पर क्लिक करें।

facebook-secure
facebook-secure

अब आपके सामने टू-फैक्टर ऑथेंटीकेशन को ऑन करने के दो तरीके सामने आएंगे। पहला आप ‘Text message’ ऑप्शन से कर सकते हैं। इसके अलावा, आप गूगल ऑथेंटिकेटर या Duo Mobile ऐप का इस्तेमाल करके भी ऐसा कर सकते हैं।

‘Text message’ की मदद सें...

स्टेप 1- अगर आपने ‘Text message’ ऑप्शन को चुना है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक कोड भेजा जाता है फिर उसे वेरिफाई करने के लिए आपसे उस कोड को ऐंटर करने को कहा जाता है।

स्टेप 2- अपने फोन पर मिले उस कोड को एंटर करें।

facebook-secure
facebook-secure

स्टेप 3- इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमें इस बात की पुष्टि की जाएगी कि आपका टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन कर दिया गया है।

वहीं, अगर आप दूसरे ऑप्शन को चुनते हैं तो..

स्टेप 1- अगर आपने अपना मोबाइल नंबर फेसबुक (Facebook) में रजिस्टर्ड नहीं कराया है या पहले ऑप्शन यानी ‘Text message’ का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आपके पास दूसरा तरीका है। इसके लिए सबसे आप पहले किसी ऑथेंटिकेशन ऐप को इन्स्टॉल करें।

facebook-secure
facebook-secure

स्टेप  2- अब स्क्रीन पर क्यूआर कोड को स्कैन करें या फिर अपने ऑथेंटिकेशन ऐप पर दिख रहे कोड को एंटर करें।

स्टेप  3- इसके बाद आपके ऐप पर आपको एक नया कोड मिलेगा। कोड मांगे जाने पर उस कोड को एंटर करें। अब आपका टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऐक्टिवेट हो चुका है।

Web Title: Facebook Tips and Tricks: What is Facebook Two factor Authentication and How to secure your Facebook Account with two-factor authentication, here is all details you need to know, Tech News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे