Whatsapp की तरह Facebook मैसेंजर पर भी कर सकेंगे भेजे गए मैसेज डिलीट, ये होगी टाइम लिमिट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 8, 2018 03:45 PM2018-11-08T15:45:23+5:302018-11-08T15:45:23+5:30

फेसबुक के रीलीज नोट में लिखा है, इस नए अपडेट से iOS यूजर्स अपना कोई भी मैसेज 10 मिनट के अंदर Delete कर सकेंगे। अब अगर कोई यूजर गलती से कोई मैसेज, फोटो या कोई जानकारी किसी गलत चैट पर भेज देता है तो वह मैसेज Send करने के 10 मिनट के अंदर वापस ले सकता है।

Facebook Messenger latest feature update to delete message like Whatsapp | Whatsapp की तरह Facebook मैसेंजर पर भी कर सकेंगे भेजे गए मैसेज डिलीट, ये होगी टाइम लिमिट

Facebook Messenger

HighlightsFacebbok ने अपने iOS ऐप के लिए नया अपडेट जारी किया है10 मिनट में भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकेंगेWhatsApp और Instagram पर पहले से मौजूद है ये फीचर

नई दिल्ली, 8 नवंबर: सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक के मैसेंजर में यूजर्स को जल्द ही नया फीचर मिलने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। Facebbok ने अपने iOS ऐप के लिए नया अपडेट जारी किया है जिसके तहत कंपनी इस नए फीचर को जल्द ही लाने की बात कही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फीचर सबसे पहले iOS के वर्जन 191.0 में दिया जाएगा।

10 मिनट में कर सकेंगे भेजे मैसेज को डिलीट

फेसबुक के रीलीज नोट में लिखा है, इस नए अपडेट से iOS यूजर्स अपना कोई भी मैसेज 10 मिनट के अंदर Delete कर सकेंगे। अब अगर कोई यूजर गलती से कोई मैसेज, फोटो या कोई जानकारी किसी गलत चैट पर भेज देता है तो वह मैसेज Send करने के 10 मिनट के अंदर वापस ले सकता है।


बता दें कि व्हाट्सऐप में काफी पहले से ही भेजे गए मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन मौजूद है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने मैसेज को अपने यानी सेंडर और रिसीवर दोनों के ही वॉल से डिलीट कर सकता है। फेसबुक भी इसी तरह का फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर पर इस साल अप्रैल से काम शुरू हुआ था जिसकी टेक्टिंग अक्टूबर में शुरू हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक मैसेंजर यूजर्स अपने और रिसीवर दोनों के इन्बॉक्स से मैसेज डिलीट कर सकेंगे।

WhatsApp और Instagram पर पहले से है ये फीचर

इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप और फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज कर  Delete करने का फीचर पहले से मौजूद है। मगर हाल ही में WhatsApp के इस फीचर की Recipient लिमिट में बदलाव किए जाने की खबर आई थी। कहा गया कि अगर किसी भी मैसेज को डिलीट करते हैं और उस यूजर को 13 घंटे 8 मिनट और 16 सेंकेंड के अंदर मैसेज डिलीट की रिक्वेस्ट नहीं मिलती है तो फिर आपका डिलीट किया हुआ मैसेज, डिलीट नहीं होगा। वहीं, Instagram में ये फीचर 'Unsend' के नाम से मौजूद है।

Web Title: Facebook Messenger latest feature update to delete message like Whatsapp

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे