Facebook Messenger में करनी है सीक्रेट चैट तो फॉलों करें ये स्टेप्स, कोई नहीं पढ़ पाएगा मैसेज

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 10, 2019 07:45 IST2019-03-10T07:45:54+5:302019-03-10T07:45:54+5:30

Facebook Messenger में मौजूद एक फीचर आपके चैट को किसी से भी सुरक्षित रखता है। यह फीचर आपकी चैट को पूरी तरह से सिक्योर रखता है और कोई भी इसे ओपन या हैक नहीं कर सकता। हम आपको अपनी इस खबर में Facebook Messenger मैसेंजर में सीक्रेट चैट करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं।

Facebook Messenger: How to do Secret Chat on Messenger, here are the steps | Facebook Messenger में करनी है सीक्रेट चैट तो फॉलों करें ये स्टेप्स, कोई नहीं पढ़ पाएगा मैसेज

How to do Secret Chat on Messenger

अगर आप Facebook के मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ऐप में मौजूद यह शानदार फीचर आपके बड़े काम की हो सकती है। इस फीचर के जरिए आप अपने दोस्तों की चैट को सीक्रेट कर रख सकते हैं। ऐप में मौजूद इस फीचर का नाम End to End Encrypted है। यह फीचर आपकी चैट को पूरी तरह से सिक्योर रखता है और कोई भी इसे ओपन या हैक नहीं कर सकता। हम आपको अपनी इस खबर में Facebook Messenger मैसेंजर में सीक्रेट चैट करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं।

Mark Zuckerberg भी नहीं पढ़ पाएगा चैट

फेसबुक की ओर से इस फीचर को लॉन्च करते वक्त कहा गया था कि सरकार से लेकर कोई भी दूसरा आपके सीक्रेट चैट को नहीं पढ़ पाएगा। यहां तक की Facebook के सीईओ Mark Zuckerberg भी यूजर्स की चैट को नहीं पढ़ पाएंगे।

facebook-messenger
facebook-messenger

सीक्रेट चैट का यह है तरीका

अगर आप दोस्तों या किसी खास से कोई चैटिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि कोई और न पढ़ पाएं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Facebook Messenger ओपन करना होगा। इसके बाद उस यूजर के मैसेंजर प्रोफाइल में जाना होगा जिससे आप सीक्रेट चैट करना चाहते हैं।

अब प्रोफाइल के ऊपर दायीं ओर एक Timer आइकन बना हुआ है। उसे टैप करें। अब यहां आपको नीचे की ओर Go to Secret Conversation पर क्लिक कर उसे एक्टिवेट करें।

अब आपके उस दोस्त के प्रोफाइल में लिखा नजर आएगा- Encrypted End to End across all your Active Mobile Devices.

इसके अलावा मैनुअली भी सीक्रेट कन्वर्सेशन को खोल कर उसे डिलीट भी कर सकते हैं।

Web Title: Facebook Messenger: How to do Secret Chat on Messenger, here are the steps

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे