Facebook का बड़ा ऐलान, 30 अप्रैल से इन फोन्स में काम नहीं करेंगे ये ऐप्स
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 5, 2019 17:17 IST2019-04-05T17:17:35+5:302019-04-05T17:17:35+5:30
माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि फेसबुक अपने ऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर का सपोर्ट इस महीने के आखिर तक विंडोज फोन के लिए खत्म कर रही है। हालांकि विंडोज यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप की मदद से इन ऐप्स को इस्तेमाल कर सकेंगे।

Facebook, Messenger and Instagram Apps to End support
अभी हाल ही में पिछले साल व्हाट्सऐप ने कुछ स्मार्टफोन्स में अपना सपोर्ट देना बंद कर दिया था। अब खबर है कि कुछ स्मार्टफोन्स में Facebook, Instagram और Messenger ऐप का सपोर्ट खत्म होने वाला है। 30 अप्रैल के बाद से विंडोज फोन से हमेशा के लिए ये तीनों ऐप बंद हो जाएंगे।
माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि फेसबुक अपने ऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर का सपोर्ट इस महीने के आखिर तक विंडोज फोन के लिए खत्म कर रही है। हालांकि विंडोज यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप की मदद से इन ऐप्स को इस्तेमाल कर सकेंगे।
बता दें कि पिछले साल ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने भी विंडोज फोन से अपना सपोर्ट हटा लिया है। लेकिन विडोंज 8.1 और विंडोज 10 पर अभी भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी ने फिलहाल व्हाट्सऐप सपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
साल 2019 में ज्यादातर कंपनियां अपने ऐप को बंद कर रही है। या फिर पुराने वर्जन से इनका सपोर्ट बंद कर रही है। हाल ही में गूगल ने अपने Google Plus, इनबॉक्स बाय जीमेल और Allo सर्विस को बंद किया है।
इस बात का खुलासा सबसे पहले विंडोज सेंट्रल ने एक रिपोर्ट में किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Instagram ने विंडोज यूजर्स को नोटिफिकेशन भेज दिया है।
