Facebook के जरिए घर बैठे पैसा कमाने का मौका, जानें क्या है तरीका

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 13, 2019 11:19 AM2019-06-13T11:19:03+5:302019-06-13T11:19:03+5:30

फेसबुक ने दो ऐसे ऐप लॉन्च किए थे लेकिन यूजर्स के डेटा प्राइवेसी को लेकर उठ रहे सवालों के चलते कंपनी ने दोनों ऐप्स को बंद कर दिया। फेसबुक ने यह साफ कर दिया है कि यह नया ऐप 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के लोग ही डाउनलोड कर सकते हैं।

Facebook launches Study App which pay you for your smartphone data, latest technology news today | Facebook के जरिए घर बैठे पैसा कमाने का मौका, जानें क्या है तरीका

Facebook launches Study App

Highlightsयह ऐप यूजर्स के फोन को ट्रैक करेगा ताकि वह जान सके कि किस ऐप पर यूजर कितना टाइम बिता रहा हैFacebook के नए ऐप स्टडी (Study) को यूजर गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैंइस ऐप का इस्तेमाल 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग ही कर सकते हैं

दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए वह अपने यूजर्स को पैसे देगी। कंपनी ने स्टडी नाम के इस ऐप को मंगलवार को लॉन्च किया है। फेसबुक यूजर्स को ऐसे ही पैसे नहीं देगी, इसके लिए उन्हें अपनी जानकारी शेयर करनी होगी। यह ऐप यूजर्स के फोन को ट्रैक करेगा ताकि वह जान सके कि किस ऐप पर यूजर कितना टाइम बिता रहा है।

बता दें कि इससे पहले भी फेसबुक (Facebook) ने दो ऐसे ऐप लॉन्च किए थे लेकिन यूजर्स के डेटा प्राइवेसी को लेकर उठ रहे सवालों के चलते कंपनी ने दोनों ऐप्स को बंद कर दिया। फेसबुक ने यह साफ कर दिया है कि यह नया ऐप 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के लोग ही डाउनलोड कर सकते हैं।

facebook
facebook

क्या है Facebook का स्टडी ऐप

फेसबुक के नए ऐप स्टडी (Study) को यूजर गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं। इस स्टडी ऐप के जरिए फेसबुक यूजर्स के गतिविधियों को ट्रैक करेगा। यह ऐप Facebook को यह बताएगा कि यूजर कौन-कौन से दूसरे ऐप का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा, यूजर सबसे ज्यादा टाइम किस ऐप पर देते हैं।

गौर करें तो इस ऐप के जरिए फेसबुक यूजर्स की प्राइवेसी पर नजर रखेगा। लेकिन कंपनी का कहना है कि यह किसी यूजर के अकाउंट और पासवर्ड की जानकारी नहीं लेगा। साथ ही यह ऐप यूजर को इस बात की इंफॉर्मेशन भी देगा कि उनका डेटा स्टोर किया जा रहा है।

हालांकि facebook ने यह साफ कर दिया है कि इस ऐप का इस्तेमाल 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग ही कर सकते हैं। वहीं, अभी तक कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस ऐप के जरिए लोगों को कितने पैसे देगी।

यूजर्स की शिकायत पर ऐप हुए बंद

बता दें कि पिछले साल फेसबुक ने मार्केट में एक रिसर्च ऐप 'Research'को लॉन्च किया लेकिन यूजर्स की शिकायत पर इस ऐप को बंद कर दिया गया था। शिकायत में दावा किया गया था कि इस ऐप का इस्तेमाल बच्चे सबसे ज्यादा कर रहे हैं। इसके अलावा एक और ट्रैकिंग ऐप Onavo Protect को भी प्राइवेसी के चलते बंद कर दिया गया।

Web Title: Facebook launches Study App which pay you for your smartphone data, latest technology news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे