Facebook ने फेक अकाउंट्स को लेकर लिया बड़ा फैसला, डिलीट किए 1.5 अरब अकाउंट्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 17, 2018 18:10 IST2018-11-17T18:10:29+5:302018-11-17T18:10:29+5:30

Facebook ने जानकारी दी है कि 1.5 बिलियन फेक अकाउंट्स रिमूव किए गए हैं। कंपनी ने साल 2018 की दूसरी तिमाही में कुल 800 प्रोफाइल हटाए थे, जबकि तीसरी तिमाही में फेक अकाउंट की संख्या 754 मिलियन थी।

Facebook has deleted over 1.5 billion fake accounts in the last six months | Facebook ने फेक अकाउंट्स को लेकर लिया बड़ा फैसला, डिलीट किए 1.5 अरब अकाउंट्स

Facebook has deleted over 1.5 billion fake accounts

Highlightsफेसबुक ने साल 2018 में अप्रैल से सिंतबर तक करीब 1.5 अरब अकाउंट डिलीट किए2018 की दूसरी तिमाही में कुल 800 प्रोफाइल हटाए थेFacebook के एक्टिव यूजर्स करीबन 2.3 अरब है

नई दिल्ली, 17 नवंबर: दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने क्म्यूनिटी स्टैंडर्ड रिपोर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने साल 2018 में अप्रैल से सिंतबर तक करीब 1.5 अरब फेसबुक अकाउंट डिलीट किए हैं। यह संख्या पिछले 6 महीनों के दौरान 1.3 अरब से अधिक है। इस रिपोर्ट में कंपनी ने फेक न्यूज, हेट स्पीच, स्पैम और टेररिस्ट प्रपैगैंडा की बात की। कंपनी के मुताबिक, अप्रैल से लेकर सितंबर के दौरान जितने नफरत भरे भाषणों का पता लगाया वो पिछले 6 महीने के मुकाबने दोगुने हैं।  

Facebook ने जानकारी दी है कि 1.5 बिलियन फेक अकाउंट्स रिमूव किए गए हैं। कंपनी ने साल 2018 की दूसरी तिमाही में कुल 800 प्रोफाइल हटाए थे, जबकि तीसरी तिमाही में फेक अकाउंट की संख्या 754 मिलियन थी। फेसबुक ने बताया  कि उसे जो अधिकतर फर्जी अकाउंट मिले वो फेक न्यूज फैलाने के इरादे के बजाय वित्तीय रूप से प्रेरित थे। बता दें Facebook के एक्टिव यूजर्स करीबन 2.3 अरब है।

Facebook
Facebook

फेसबुक के मुताबिक, फेक अकाउंट्स के 99.6 प्रतिशत की पहचान फेक अकाउंट के तौर पर की गई है। इन अकाउंट्स को यूजर्स द्वारा रिपोर्ट करने से पहले ही रिमूव कर दिया गया है। लेकिन इससे अब भी फेसबुक पर फर्जी अकाउंट्स खत्म नहीं हुए हैं।

याद हो कि सोशल मीडिया Facebook फेक अकाउंट्स, फर्जी खबरों और प्रोपैगेंडा को लेकर यूजर्स के बीच पहले से ही आलोचना झेल रहा है। हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक फेक न्यूज और अमेरिकी इलेक्शन में रूस की दखलअंदाजी को पकड़ने और इससे निपटने में विफल रहा है। हालांकि इस दावे को कंपनी ने सिरे से खारिज कर दिया था। अब कंपनी ने ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट जारी की है जिसमें फेक अकाउंट्स हटाने के आंकड़े दिए गए हैं।

Web Title: Facebook has deleted over 1.5 billion fake accounts in the last six months

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे