फेसबुक हुआ डाउन, क्रिएटर स्टूडियो-फेसबुक एड मैनेज भी नहीं कर रहा है सही से काम, नवंबर में हुई थी कंपनी में बड़ी छंटनी

By आजाद खान | Published: November 10, 2022 11:26 AM2022-11-10T11:26:14+5:302022-11-10T12:09:05+5:30

बताया जा रहा है कि फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो और फेसबुक एड मैनेजर सही से काम नहीं कर रहा था। ऐसे में कई उपयोगकर्ताओं द्वारा पेज पर पोस्ट, इनसाइट और मैसेज सही से नहीं करने की शिकायत भी की है।

Facebook down Creator Studio Facebook ad management not working properly users filed online complaint | फेसबुक हुआ डाउन, क्रिएटर स्टूडियो-फेसबुक एड मैनेज भी नहीं कर रहा है सही से काम, नवंबर में हुई थी कंपनी में बड़ी छंटनी

फेसबुक हुआ डाउन, क्रिएटर स्टूडियो-फेसबुक एड मैनेज भी नहीं कर रहा है सही से काम, नवंबर में हुई थी कंपनी में बड़ी छंटनी

Highlightsआज सुबह से फेसबुक के डाउन होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सुबह 9 बजे से फेसबुक की सेवाएं डाउन थी। इससे पहले इसी महीने फेसबुक में 11000 कर्मचारियों की छंटनी हुई थी।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook के डाउन होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फेसबुक के क्रिएटर स्टूडियो और फेसबुक एड मैनेजर के सही से काम नहीं करने की शिकायतें मिली है। 

यही नहीं कई यूजर्स ने यह भी शिकायत की है कि वे अपने फेसबुक के खाते में सही से लॉगइन भी नहीं कर पा रहे है। वहीं कुछ और यूजर ने यह भी कहा है कि उन्हें केवल ब्लैंक स्क्रीन देखने को मिल रहा है। ऐसे में आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी इस बात की पुष्टी की है कि आज सुबह से फेसबुक की सेवाएं डाउन है। 

क्या है पूरा मामला

downdetector के मुताबिक, भारत के कुछ शहरों में इस सेवा को डाउन देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 10 नवंबर की सुबह 9 बजे से यूजर्स को यह दिक्कत देखने को मिली है। दावा किया जा रहा है भारत के कुछ अहम शहरों में जैसे मुंबई और कोलकाता में सेवाओं में रूकावट देखी गई है। 

जानकारी के अनुसार, यूजर्स को फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो और फेसबुक एड मैनेजर में दिक्कतें आ रही है। वे पेज पर पोस्ट, इनसाइट और मैसेज को सही से इस्तेमाल नहीं पा रही है और इसमें उन्हें काफी परेशानी भी हो रही है। ऐसे में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस आउटेज में ज्यादा दिक्कतें सर्वर डाउन की देखी गई है। 

वैसे मोबाइल वर्जन में कोई परेशानी नहीं थी और मोबाइल पर फेसबुक सही से काम कर रहा है।  

इसी महीने हुई है 11000 कर्मचारियों की छंटनी

आपको बता दें कि इसी महीने में फेसबुक ने कॉस्ट कटिंग के नाम पर 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी की है। ऐसे में इस छंटनी के बाद इस आउटेज को देखा गया है। फेसबुक की सेवाओं के ठप होने से यूजर्स काफी परेशान हुए थे और वे अपनी शिकायत को ट्विटर पर शेयर किया है। 

यही नहीं इस आउटेज के बाद सोशल मीडिया पर इससे जुड़े मीम्स और शिकायत वाली पोस्ट भी शेयर किेए गए है। इस मीम्स और शिकायत वाली पोस्ट में यूजर्स ने छंटनी को लेकर भी कई पोस्ट किए गए है। 

Web Title: Facebook down Creator Studio Facebook ad management not working properly users filed online complaint

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे