लाइव न्यूज़ :

Facebook अब ‘न्यूज कॉर्प’ की खबरों को करेगा प्रसारित, अनुभवी पत्रकारों की च्वॉइस पर आधारित होंगे ये न्यूज

By भाषा | Updated: October 19, 2019 16:27 IST

इससे पहले खबरों को दिखाने के लिए कलन विधि का इस्तेमाल किया जाता था जो यूजर्स के संकेतों मसलन पृष्ठों के अनुकरण, और ऑनलाइन खबरों के पढ़ने या प्रकाशकों की खबरें पढ़ने के लिए सदस्यता से निर्धारित होता था। 

Open in App
ठळक मुद्दे न्यूज कॉर्प के मुख्य कार्यकारी रॉबर्ट थॉम्सन ने कहा कि फेसबुक को पत्रकारिता की विश्वसनीयता के उसूलों को मान्यता देने का श्रेय जाता है। वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक की योजना 200 समाचार संगठनों में से एक चौथाई को भुगतान करने की है जिनकी खबरें फेसबुक पर दिखाई देंगी।

सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने शुक्रवार को पुष्टि की कि वह वॉल स्ट्रीट जनरल के प्रकाशक न्यूज कॉर्प की कुछ खबरों को आने वाले हफ्ते में अपने न्यूज टैब में प्रसारित करेगा जो उपयोक्ताओं की रुचि के बजाय अनुभवी पत्रकारों के चुनाव पर आधारित होंगे।

कैलिफोर्निया से संचालित कंपनी के मुताबिक यह टैब लोगों के मित्रों के अद्यतन फीड (संदेश) से अलग होगा और इन खबरों को अनुभवी पत्रकार संपादित करेंगे। फेसबुक का नए फीचर के साथ अब तक इस्तेमाल एल्गोरिदम (कलन विधि) से यूजर्स के अनुभवों को निर्देशित करने की परिपाटी की विदाई होगी।

फेसबुक के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने बयान जारी कर कहा, ‘मैं उत्साहित हूं कि हमें वॉल स्ट्रीट जरनल की पुरस्कार विजेता पत्रकारिता और अमेरिका के न्यूज कॉर्प की अन्य संपत्तियों को अपने टैब में सम्मलित करने का मौका मिला है।’’ इस बारे में समझौते की कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन पिछले महीने फेसबुक ने कहा था कि उसकी योजना प्रकाशक के कुछ प्रकाशन को अपने टैब में स्थान देने की है। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन विज्ञापन बाजार पर फेसबुक और गूगल का दबदबा है जिससे पारंपरिक समाचार संगठन के लिए इस माध्यम में बढ़ना मुश्किल हो गया है। जुकरबर्ग और उनकी कंपनी को हाल के दिनों में कथित फर्जी खबरें फैलाने एवं उपयोक्ताओं के निजी डेटा को लेकर दबाव का समाना करना पड़ा है।

न्यूज कॉर्प के मुख्य कार्यकारी रॉबर्ट थॉम्सन ने कहा कि फेसबुक को पत्रकारिता की विश्वसनीयता के उसूलों को मान्यता देने का श्रेय जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मार्क जुकरबर्ग व्यक्तिगत और पेशेवर स्तर पर यह सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं कि उच्च गुणवत्ता पूर्ण पत्रकारिता व्यवहार्य एवं भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक की योजना 200 समाचार संगठनों में से एक चौथाई को भुगतान करने की है जिनकी खबरें फेसबुक पर दिखाई देंगी।

फेसबुक ने कहा कि इनसानों की टीम प्रासंगिक, भरोसेमंद और शीर्ष खबरों का चुनाव टैब के लिए करेगी और समय के साथ और प्रकाशकों के साथ सहभागिता बढ़ेगी। इससे पहले खबरों को दिखाने के लिए कलन विधि का इस्तेमाल किया जाता था जो यूजर्स के संकेतों मसलन पृष्ठों के अनुकरण, और ऑनलाइन खबरों के पढ़ने या प्रकाशकों की खबरें पढ़ने के लिए सदस्यता से निर्धारित होता था। 

टॅग्स :फेसबुक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसमाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल, जानें पहली पोस्ट में उन्होंने क्या कहा

भारतआखिर क्यों पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फेसबुक खाता बैन?, सपा ने भाजपा पर किया हमला, जानें वजह

क्राइम अलर्टKarnataka: फेसबुक लाइव आकर शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

ज़रा हटकेVIDEO: दीवार फांदकर आई मौत, घर के रखवाले को मार डाला, देखें वायरल वीडियो

विश्वतस्वीरें वहां बोलती हैं, जहां शब्द चुप हो जाते हैं

टेकमेनिया अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए