ट्विटर ऑनलाइन सामग्री की निगरानी और छंटनी की प्रक्रिया के लिए 'कंटेंट मॉडरेशन' परिषद का गठन करेगीः एलन मस्क

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 29, 2022 10:32 AM2022-10-29T10:32:15+5:302022-10-29T10:36:32+5:30

एलन मस्क (51) ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “ट्विटर व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोणों के साथ एक ‘कंटेंट मॉडरेशन’ परिषद का गठन करेगा।

elon musk twitter to set up content moderation council to monitor and process online content | ट्विटर ऑनलाइन सामग्री की निगरानी और छंटनी की प्रक्रिया के लिए 'कंटेंट मॉडरेशन' परिषद का गठन करेगीः एलन मस्क

ट्विटर ऑनलाइन सामग्री की निगरानी और छंटनी की प्रक्रिया के लिए 'कंटेंट मॉडरेशन' परिषद का गठन करेगीः एलन मस्क

Highlights ट्विटर व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोणों के साथ एक ‘कंटेंट मॉडरेशन’ परिषद का गठन करेगा। ट्विटर की कंटेंट मॉडरेशन नीति में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है।एलन मस्क ने अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि कंटेंट मॉडरेशन परिषद कैसे काम करेगी।

न्यूयॉर्कः ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी ‘कंटेंट मॉडरेशन’ (ऑनलाइन सामग्री की निगरानी और छंटनी की प्रक्रिया) परिषद का गठन करेगी और परिषद की मंजूरी के बाद ही सामग्री संबंधी या खाता बहाल किए जाने के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा। मस्क ने यह टिप्पणी ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब अमेरिकी डॉलर का सौदा पूरा होने के एक दिन बाद की है।

एलन मस्क (51) ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “ट्विटर व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोणों के साथ एक ‘कंटेंट मॉडरेशन’ परिषद का गठन करेगा। उस परिषद की बैठक से पहले कंटेट (सामग्री) या अकाउंट बहाल करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा।” उन्होंने कहा, “साफतौर पर कहूं, तो हमने अभी तक ट्विटर की कंटेंट मॉडरेशन नीति में कोई बदलाव नहीं किया है।”

मस्क ने अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि “कंटेंट मॉडरेशन परिषद” कैसे काम करेगी। ट्विटर पर अधिग्रहण पूरा होने के बाद कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल, कानूनी कार्यकारी अधिकारी विजया गड्डे, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसल सीन एजेट को हटा दिया गया था। ट्विटर की कमान संभालने के कुछ घंटे बाद मस्क ने ट्वीट किया था, “पंछी आजाद हुआ।” वहीं टेस्ला की प्रतियोगी कंपनी जनरल मोटर्स ने एलोन मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर पर विज्ञापनों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। 

Web Title: elon musk twitter to set up content moderation council to monitor and process online content

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे