एलन मस्क का नया फरमान- ट्विटर पर पैरोडी खातों को ना सिर्फ बायो बल्कि नाम में भी लिखना होगा 'पैरोडी', कइयों के ब्लूटिक हटाए जाएंगे

By अनिल शर्मा | Published: November 11, 2022 08:16 AM2022-11-11T08:16:17+5:302022-11-11T08:21:27+5:30

 एलन मस्क ने कहा कि कहा कि ट्विटर का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। एक बात पक्की है: यह उबाऊ नहीं है!

elon musk tweet accounts engaged in parody must include parody in their name not just in bio | एलन मस्क का नया फरमान- ट्विटर पर पैरोडी खातों को ना सिर्फ बायो बल्कि नाम में भी लिखना होगा 'पैरोडी', कइयों के ब्लूटिक हटाए जाएंगे

एलन मस्क का नया फरमान- ट्विटर पर पैरोडी खातों को ना सिर्फ बायो बल्कि नाम में भी लिखना होगा 'पैरोडी', कइयों के ब्लूटिक हटाए जाएंगे

Highlightsअब से पैरोडी खातों को अपने नाम में भी पैरोडी लिखना होगा।मस्क ने कहा कि लोगों को अधिक स्पष्ट हो कि ये पैरोडी अकाउंट है।

वाशिंगटनः ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को लेकर एक और बदलाव के बारे में उपयोगकर्ताओं को सूचित किया। उन्होंने कहा कि अब से पैरोडी खातों को अपने नाम में भी पैरोडी लिखना होगा। टेस्ला कंपनी के प्रमुख और ट्विटर के मालिक एलन ने शुक्रवार को अपने ताजा ट्वीट में इसकी जानकारी दी।

एलन ने कहा कि पैरोडी खातों को ना सिर्फ अपने बायो में पैरोडी लिखना अनिवार्य होगा बल्कि अब उनको नाम में भी पैरोडी लिखना होगा। एलन ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि लोगों को अधिक स्पष्ट हो कि ये पैरोडी अकाउंट है। मस्क ने कहा कि असल में लोगों को बरगलाना ठीक नहीं है।

इसके साथ ही एलन ने कहा कि आने वाले महीनों मे कई भ्रष्ट ट्विटर ब्लू टिक को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुत अधिक भ्रष्ट विरासत ब्लू "सत्यापन" चेकमार्क मौजूद हैं, इसलिए आने वाले महीनों में लीगेसी ब्लू को हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। एलन कहा कि कहा कि ट्विटर का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। एक बात पक्की है: यह उबाऊ नहीं है!

एलन अपनी कार्यशैली को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों ट्विटर से कई कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। इसके साथ ही वर्क फ्रॉम होम वाले कर्मचारियों को दफ्तर में आकर काम करने का फरमान सुना दिया। इस बीच उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में ट्विटर बहुत सारी मूर्खतापूर्ण चीजें करेगा...इसमें से जो काम करेगा उसे लागू करेंगे और जो नहीं करेगा उसे बदल देंगे।

गौरतलब है कि मस्क के आने के बाद ट्विटर ने सबसे बड़े बदलाव के रूप में पेड सर्विस को देखा है। वैरिफिकेशन (ब्लूटिक) के लिए अमेरिकी यूजर्स को 8 डॉलर प्रति माह खर्च करने होंगे। अन्य देशों में भी वहां की क्रयशक्ति के हिसाब से फीस का निर्धारण किया जाएगा। कई यूजर्स ने इसकी आलोचना की लेकिन मस्क ने साफ कह दिया कि आप शिकायत करें लेकिन 8 डॉलर देने पड़ेंगे। 

 

Web Title: elon musk tweet accounts engaged in parody must include parody in their name not just in bio

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे