ट्विटर मुख्यालय में कम से कम 2 बॉडीगार्ड से घिरे रहते है एलन मस्क, बाथरूम में ट्विटर के मालिक के साथ जाते हैं अंगरक्षक- रिपोर्ट

By आजाद खान | Published: March 7, 2023 11:43 AM2023-03-07T11:43:32+5:302023-03-07T12:17:42+5:30

रिपोर्ट के हवाले से कर्मचारी ने दावा किया है कि एलन मस्क के बॉडीगार्ड दिखने काफी "भारी" और "लंबे" किस्म के है और उन्हें देख ऐसा लगता है कि वे "हॉलीवुड फिल्म" से आए है।

Elon Musk surrounded by at least 2 bodyguards even Twitter headquarters accompany the owner of Twitter to the restroom too report | ट्विटर मुख्यालय में कम से कम 2 बॉडीगार्ड से घिरे रहते है एलन मस्क, बाथरूम में ट्विटर के मालिक के साथ जाते हैं अंगरक्षक- रिपोर्ट

फोटो सोर्स: Twitter

Highlightsएलन मस्क की सुरक्षा को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मस्क के साथ कम से कम दो बॉडीगार्ड हर समय रहते है। ये बॉडीगार्ड उनके साथ ट्विटर के मुख्यालय में जाते है और बाथरूम में भी उनकी रक्षा करते है।

वॉशिंगटन डीसी: एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के मालिक एलन मस्क कंपनी के मुख्यालय में कम से कम दो बॉडीगार्ड के साथ दिखाई देते है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ये बॉडीगार्ड न केवल हर समय उनके आसपास होते है बल्कि ये एलन के साथ बाथरूम में भी जाते है।

यह रिपोर्ट बीबीसी द्वारा जारी की गई है और यह जानकारी वहां काम करने वाले कर्माचारी द्वारा नाम न बताने की शर्त पर दी गई है। कर्मचारी की माने तो इस तरह से कंपनी के मालिक द्वारा बॉडीगार्ड के इस्तेमाल से कर्मचारियों में विश्वास की कमी का दर्शाता है। 

क्या है दावा

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया है कि एलन मस्क को ट्विटर के मुख्यालय में बॉडीगार्डों के साथ देखा गया है। उसके अनुसार, मस्क से साथ हर दम बॉडीगार्ड रहते है और एक समय पर कम से कम दो बॉडीगार्ड जरूर मौजूद रहते है। 

रिपोर्ट के हवाले से उसका यह भी ये बॉडीगार्ड मस्क के साथ रेस्टरूम में भी जाते है। वहीं कुछ और मीडिया संस्थान ने यह भी दावा किया है कि ये बॉडीगार्ड मस्क के साथ बाथरूम में भी जाते है। दावे के अनुसार, कर्मचारी ने बताया कि एलन मस्क के बॉडीगार्ड दिखने में "भारी" और "लंबे" होते है। यही नहीं उन्हें देख यह लगता है कि वे "हॉलीवुड फिल्म" से आए है। 

क्या है इस तरीके से बॉडीगार्ड रखने का कारण

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मस्क द्वारा इस तरीके से बॉडीगार्ड रखने और उनको बॉडीगार्डों द्वारा ट्विटर के मुख्यालय में सुरक्षा देने के पीछे का कारण यह है कि कंपनी को अपनी कर्मचारियों में विश्वास की कमी है। दावे के अनुसार, ऐसे में इससे यह समझ आता है कि कंपनी को कर्मचारियों पर भरोसा नहीं है। यही कारण है कि मस्क उनके ऑफिस में इस तरीके से सुरक्षा दी जा रही है। 

हालांकि इससे पहले मस्क के पिता एरोल मस्क ने अपने बेटे के सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और कहा था कि भले ही मस्को को "100 सुरक्षा गार्ड" द्वारा संरक्षित किया जाता है लेकिन फिर भी उनकी सुरक्षा को लेकर उन्हें डर लगा रहता है। 

Web Title: Elon Musk surrounded by at least 2 bodyguards even Twitter headquarters accompany the owner of Twitter to the restroom too report

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे