भारत में कब शुरू होगा ट्विटर ब्लू? एलन मस्क ने दिया ये जवाब

By विनीत कुमार | Updated: November 6, 2022 11:13 IST2022-11-06T11:09:22+5:302022-11-06T11:13:33+5:30

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा है कि अगले एक महीने के भीतर भारत में ट्विटर ब्लू सेवा शुरू हो सकती है। एक यूजर के सवाल के जवाब में मस्क ने ये खुलासा किया है।

Elon Musk reveals when Twitter Blue will come to India, says my be in one month | भारत में कब शुरू होगा ट्विटर ब्लू? एलन मस्क ने दिया ये जवाब

एक महीने में भारत में शुरू हो सकता है ट्विटर ब्लू: एलन मस्क (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत में ट्विटर ब्लू की शुरुआत एक महीने के अंदर हो सकती है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने इसकी पुष्टि की है। एक यूजर द्वारा इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर मस्क ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। दरअसल यूजर ने पूछा था, 'हम भारत में कब ट्विटर ब्लू के रोल आउट की उम्मीद कर सकते हैं।' मस्क ने इस पर जवाब दिया, उम्मीद है, 'एक महीने के भीतर।'

इससे पहले ट्विटर ने रविवार को ही 7.99 डॉलर प्रति माह के शुल्क पर सत्यापित खातों को दिए जाने वाले ‘ब्लू टिक’ के साथ सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने की घोषणा की। अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से पहले कंपनी के मालिक एलन मस्क द्वारा खाते को सत्यापित करने की प्रणाली में बदलाव करने की कोशिशों के बीच यह कदम उठाया गया है। 

अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में एप्पल आईओएस उपकरणों के लिए ट्विटर ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि जो उपयोगकर्ता ‘सत्यापन के साथ ट्विटर ब्लू’ पर ‘अब नया खाता बनाएंगे’, वे जानी-मानी हस्तियों, कंपनियों और नेताओं के खाते की तरह अपने खातों में नीला निशान प्राप्त कर सकेंगे।

मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी ने अपने कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी भी की है और कई लोगों को आशंका है कि इससे सोशल मीडिया मंच पर सत्यापन संबंधी प्रणाली पर असर पड़ेगा। इस मंच का इस्तेमाल सार्वजनिक एजेंसियां, चुनाव बोर्ड, पुलिस विभाग और समाचार संस्थान लोगों को विश्वसनीय सूचना देने के लिए करते हैं। 

यह बदलाव ट्विटर द्वारा 2009 में शुरू की गई मौजूदा सत्यापन प्रणाली को खत्म कर देगा, जो इस मकसद से शुरू की गई थी कि धोखेबाज लोग हाई-प्रोफाइल एवं जानी-मानी हस्तियों के खातों को अपने खातों के रूप में न दिखा पाएं। ट्विटर पर इस समय 4,23,000 सत्यापित खाते हैं।

मस्क ने लंबे विवाद के बाद 27 अक्टूबर को 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया था। ट्विटर जानी-मानी हस्तियों के खातों को सत्यापित करने के लिए ब्लू टिक बैज का इस्तेमाल करता है, ताकि आम लोगों को खातों की वैधता के बारे में पता चल सके।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Elon Musk reveals when Twitter Blue will come to India, says my be in one month

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे