बिना बताए एलन मस्क ने बनाई नई एआई कंपनी, दे सकती है चैटजीपीटी को टक्कर- रिपोर्ट

By आजाद खान | Updated: April 15, 2023 15:29 IST2023-04-15T14:58:09+5:302023-04-15T15:29:53+5:30

बता दें कि इससे पहले मस्क ने चैटजीपीटी की अलोचना की थी और इसे राजनीतिक रूप से पक्षपाती बताया था।

Elon Musk created new AI company without informing may give competition to ChatGPT- report | बिना बताए एलन मस्क ने बनाई नई एआई कंपनी, दे सकती है चैटजीपीटी को टक्कर- रिपोर्ट

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsएलन मस्क को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने एक नई एआई कंपनी बनाई है। बताया जा रहा है कि मस्क की यह एआई चैटजीपीटी को टक्कर दे सकती है।

वॉशिंगटन डीसी: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बॉस एलन मस्क को लेकर एक खबर सामने आई है कि मस्क ने एक नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी बनाई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने नौ मार्च को इस कंपनी का गठन किया है। रिपो्ट में यह भी बताया गया है कि मस्क ने अमेरिका के नेवादा में X.AI Corporation नामक एक नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी को तैयार किया है। 

यही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मस्क की  X.AI Corporation को लेकर ऐसा कहा जा रहा है यह चैटजीपीटी-निर्माता OpenAI का प्रतिद्वंद्वी है। हालांकि यह सब मीडिया के दावे है, मस्क ने इस नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी के बारे में अभी तक कुछ नहीं बोला है और न ही इससे जुड़े कोई संकेत दिए है। 

क्या है पूरा मामला

द वॉल स्ट्रीट जर्नल और द फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरबपति एलन मस्क ने X.AI कॉर्प नामक एक नई एआई कंपनी की स्थापना की है। स्टेट फाइलिंग के मुताबिक, मस्क कंपनी के एकमात्र निदेशक है और जेरेड बिर्चेल इसके सचिव है। रिपोर्ट में आगे कहा है कि एआई के विकास को लेकर काफी चिंतित रहने वाले मस्क ने कथित तौर पर नई परियोजना का नेतृत्व करने के लिए वैज्ञानिक इगोर बाबुस्किन सहित दो पूर्व डीपमाइंड शोधकर्ताओं को काम पर रखा है। 

इस कंपनी को लेकर अभी तक जो भी जानकारी मिली है वह मीडिया के हवाले से मिली है क्योंकि मस्क द्वारा इसे लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मस्क लोकप्रिय एआई भाषा मॉडल चैटजीपीटी के प्रतिद्वंद्वी को विकसित करना चाहते हैं। इससे पहले मस्क ने चैटजीपीटी की आलोचना की थी और कहा था कि परमाणु वारहेड्स से भी ज्यादा एआई की खतरा है। 

टेस्ला और स्पेसएक्स के निवेशकों से कर रहे है मस्क बातचीत

रिपोर्ट में दावा यह भी है कि मस्क ने कथित तौर पर ट्विटर के डेटा केंद्रों में से एक में एआई विकास के लिए 10,000 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) खरीदे हैं। यही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अपने इस नए प्रोजक्ट में पैसा लगाने के लिए वे अपने निवेशकों से भी बात कर रहे है। 

ऐसे में इसके लिए वे टेस्ला और स्पेसएक्स के निवेशकों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं और उनसे इसमें पैसा लगाने को कह रहे है। 
 

Web Title: Elon Musk created new AI company without informing may give competition to ChatGPT- report

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे