सऊदी अरब की किंगडम होल्डिंग की ट्विटर में कितनी हिस्सेदारी? एलन मस्क ने प्रिंस तलाल से माँगा दो सवालों का जवाब

By रंगनाथ सिंह | Updated: April 15, 2022 17:31 IST2022-04-15T17:05:50+5:302022-04-15T17:31:20+5:30

अमेरिकी उद्योपति एलन मस्क ने ट्विटर पर मालिकाना हक को लेकर जंग छेड़ दिया है। गुरुवार को एलन मस्क ने ट्विटर के सभी 100 प्रतिशत शेयरों को खरीदने का प्रस्ताव दिया था। उनके पास पहले से ही ट्विटर के 9.2 प्रतिशत शेयर थे।

elon musk asked two questions on twitter bid to saudi arabia Kingdom Holding Company chairman Al Waleed bin Talal Al Saud | सऊदी अरब की किंगडम होल्डिंग की ट्विटर में कितनी हिस्सेदारी? एलन मस्क ने प्रिंस तलाल से माँगा दो सवालों का जवाब

किंगडम होल्डिंग के चेयरमैन प्रिंस तलाल (बाएँ) और स्पेसएक्स के सीईओ एनल मस्क। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिकी उद्योपति एलन मस्क ट्विटर के सभी 100 प्रतिशत शेयर खरीदना चाहते हैं।मस्क के ऑफर का जवाब सऊदी अरब की किंगडम होल्डिंग की तरफ से आया है।सऊदी किंगडम होल्डिंग की ट्विटर में 5.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है लेकिन मस्क ने इसपर भी सवाल उठाया है।

दिल्ली:  गुरुवार (14 अप्रैल) को जब भारतीय मीडिया आम्बेडकर जयंती और रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरों में व्यस्त था उसी बीच अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने गॉडफादर स्टाइल में ट्वीट किया कि 'मैंने अपना ऑफर दे दिया है।' एलन मस्क ने ट्वीट के साथ अमेरिकी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन को भेजे गये प्रस्ताव का लिंक भी शेयर किया जिसके अनुसार मस्क ट्विटर के बाकी बचे सभी पब्लिक शेयर खरीदना चाहते हैं। इसी के साथ ट्विटर के मालिकाना हक को लेकर उद्योगजगत में एक जंग छिड़ गयी है।

एलन मस्क के पास ट्विटर के करीब 7.30 करोड़ शेयर हैं जिनका कुल मूल्य तीन अरब डॉलर है। एलन मस्क के पास ट्विटर के 9.2 प्रतिशत शेयर हैं और वो गुरुवार तक ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक समझे जा रहे थे। गुरुवार को एलन ने ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव से ट्विटर के बाकी सभी शेयर खरीदकर कम्पनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने का प्रस्ताव दिया था।   इस दर से एलन मस्क को ट्विटर के बाकी शेयर खरीदने के लिए 43 अरब अमेरिकी डॉलर देने होते। 

https://twitter.com/elonmusk/status/1514683079968931841

अप्रैल के पहले हफ्ते में यह जानकारी सामने आयी कि एलन मस्क ट्विटर के सबसे बड़े शेयर धारक हैं। इस खबर के सामने आने के चंद रोज बाद ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल ने यह खबर साझा की कि ट्विटर के बोर्ड ने एलन मस्क को बोर्ड में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। एलन मस्क ने उसी दिन यह प्रस्ताव ये कहक ठुकरा दिया कि बोर्ड के मौजूदा सदस्यों और उनकी सोच में बड़ा फासला है और उनके रहते वह ट्विटर में वो बदलाव नहीं कर पाएँगे जो जिसे करना समय की माँग है। 

पराग अग्रवाल के ऑफर को ठुकराने का मामला अभी ठण्डा भी नहीं पड़ा था कि 10 दिन बाद एलन मस्क ने पूरा ट्विटर खरीदने का ऑफर दे दिया। मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि मैंने अपना ऑफर दे दिया है। गॉडफादर वीटो कार्लियान (मर्लैन ब्राण्डो) का संवाद था, "मैंने उसे ऐसा ऑफर दिया जिसे वह ना नहीं बोल सकता था!" लेकिन एलन मस्क को ऑफर देने के कुछ ही घण्टों बाद ना सुनने को मिल गया। उनके ऑफर का जवाब सऊदी अरबी की किंगडम होल्डिंग कम्पनी के बोर्ड चेयरमैन प्रिंस अल-वलीद बिन-तलाल की तरफ से आया। तलाल ने एलन मस्क स्टाइल में ही ट्वीट करते हुए कहा, "ट्विटर के विकास की सम्भावनाओं को देखते हुए मुझे नहीं लगता 54.20 डॉलर प्रति शेयर का रेट वाजिब है।....ट्विटर के दीर्घकालीन सबसे बड़े निवेशकों में एक होने के नाते मैं एलन मस्क का प्रस्ताव अस्वीकार करता हूँ।"

https://twitter.com/Alwaleed_Talal/status/1514615956986757127

सऊदी अरब के प्रिंस अल-वलीद बिन तलाल के खरे जवाब के बाद एलन मस्क ने पलटवार किया और उनसे दो सवाल पूछा। इस दो सवालों ने ट्विटर के मालिकाना हक की जंग को अंतरराष्ट्रीय रुख दे दिया है। एलन मस्क ने अल-वलीद बिन तलाल से पूछा कि ट्विटर में उनकी किंगडम होल्डिंग कम्पनी की प्रत्यक्ष और परोक्ष कितनी हिस्सेदारी है? किंगडम होल्डिंग कारोबारी निवेश करने वाली कम्पनी है। सार्वजनिक जानकारी के अनुसार किंगडम होल्डिंग के पास ट्विटर के 5.2 प्रतिशत शेयर हैं जो उसने साल 2015 में खरीदी थी। हालाँकि एलन मस्क ने इशारों में पूछना चाहा है कि किंगडम होल्डिंग ने ट्विटर में परोक्ष रूप से किसी अन्य आश्रित या उसकी लाभार्थी कम्पनी के माध्यम से तो शेयर नहीं खरीद रखा! 

एलन मस्क ने किंगडम होल्डिंग के बोर्ड चेयरमैन से जो दूसरा सवाल पूछा वह और भी तीखा है। एलन मस्क अल-वलीद बिन तलाल से जानना चाहते हैं कि उनका 'पत्रकारों के बोलने की आजादी' के बारे में ख्याल है! एलन मस्क के दोनों सवालों का जवाब अब तक नहीं आया है। इस बीच एलन मस्क ने जनता के बीच एक सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। एलन मस्क ने आम लोगों से पूछा है कि ट्विटर के शेयर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर बेचने का फैसला आम शेयरधारकों को करना चाहिए या इसके मैनेजमेंट बोर्ड को? एलन मस्क के इस सर्वेक्षण में अब तक 23 लाख से ज्यादा लोग वोट दे चुके हैं और उनमें से 83.8 प्रतिशत इसके पक्ष में हैं कि यह फैसला आम शेयरधारक करें, न कि बोर्ड।

elon musk poll on twitter sale
elon musk poll on twitter sale

 

ट्विटर के मालिकाना हक के लिए जारी जंग के बीच सऊदी अरब एंगल आने के साथ ही शुक्रवार को एलन मस्क को एक और झटका लगा। उधर एलन मस्क किंगडम को कठघरे में खड़ा कर रहे थे इधर खबर आयी कि अब वो ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक नहीं रहे। अमेरिकी निवेशक वैनगार्ड ग्रुप ने 8.24 करोड़ शेयर के साथ ट्विटर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 10.30 प्रतिशत कर ली है। अमेरिकी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गयी जानकारी के अनुसार वैनगार्ड ग्रुप के कुल शेयरों की कीमत 3.78 अरब अमेरिकी डॉलर है। जाहिर है कि अभी इस खेल में बहुत दाँव-पेंच बाकी हैं। 

 

Web Title: elon musk asked two questions on twitter bid to saudi arabia Kingdom Holding Company chairman Al Waleed bin Talal Al Saud

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे