Diwali with Mi: Xiaomi दिवाली सेल में मिलेगा स्मार्टफोन्स से लेकर स्मार्ट टीवी पर बंपर छूट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 22, 2018 11:22 IST2018-10-22T11:22:54+5:302018-10-22T11:22:54+5:30

शाओमी Diwali with Mi सेल लेकर आ रही है। यह सेल 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी। सेल के दौरान कंपनी के नए और पुराने ग्राहक स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी, हेडफोन्स, पावर बैंक्स और अन्य कई प्रॉडक्ट्स पर भारी छूट का लाभ उठा सकेंगे।

Diwali with Mi: Xiaomi is offering huge benefits on Smartphone and Smart TV | Diwali with Mi: Xiaomi दिवाली सेल में मिलेगा स्मार्टफोन्स से लेकर स्मार्ट टीवी पर बंपर छूट

Diwali with Mi sale

HighlightsXiaomi ला रही है Diwali with Mi सेलसेल 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगीसेल पर मिलेगा ढेर सारा कैशबैक ऑफर्स

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर: देश में फेस्टिव सीजन का दौर चल रहा है। फेस्टिव सीजन के मौके पर कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर लेकर आ रही है। अभी हाल ही में फ्लिपकार्ट ने अपने दिवाली सेल की घोषणा की है। वहीं, शाओमी ने भी अपने दिवाली सेल Diwali with Mi की जानकारी दी है। चीनी कंपनी Xiaomi इस मौके पर कई आकर्षक ऑफर्स के साथ दिवाली सेल लेकर आ रही है।

बता दें कि यह सेल 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी। सेल के दौरान कंपनी के नए और पुराने ग्राहक स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी, हेडफोन्स, पावर बैंक्स और अन्य कई प्रॉडक्ट्स पर भारी छूट का लाभ उठा सकेंगे। शाओमी की यह सेल कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर ही आयोजित की जाएगी।

इन स्मार्टफोन्स पर मिलेंगे आकर्षक ऑफर

शाओमी इस सेल में अपने पॉपुलर स्मार्टफोन पर भारी छूट देगी। ऑफर्स की बात करें तो इनमें शाओमी रेडमी नोट5 प्रो का 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 14,999 रुपये में बिकेगा। वहीं, रेडमी वाई 2 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज 10,999 रुपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए मिलेगा। जबकि Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन को आप 2,000 रुपये की कटौती के साथ 14,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास बेहतर मौका है। सेल में Xiaomi Mi LED स्मार्ट टीवी 4A को छूट के साथ 21,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।

कैशबैक ऑफर्स

Diwali with Mi सेल के दौरान अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड से 7,500 रुपये से ज्यादा की खरीदारी करते हैं तो आपको 750 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, अगर आप Xiaomi Redmi Note 5 Pro या Poco F1 को पेटीएम के जरिए खरीदते हैं तो आपको 500 रुपये की छूट मिलेगी।

अगर आप सेल के दौरान Mobikwik वॉलेट के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 2,000 रुपये तक की खरीद पर 20 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा। साथ ही, अगर आप IXIGO का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3500 रुपये तक के कूपन मिलेंगे। हालांकि ये कूपन सिर्फ शाओमी स्मार्टफोन्स की खरीद पर ही लागू होंगे।

32 इंच के मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए (Mi LED Smart TV 4A-32) और 43 इंच के मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए (Mi LED Smart TV 4A-43) की खरीद पर ऐमजॉन पे 500 रुपये की छूट दे रहा है।

आखिर में, अमेजन पे वॉलेट के जरिए भुगतान करने पर आप Mi LED Smart TV 4A पर 500 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Diwali with Mi में गेम्स पर मिलेंगे ऑफर्स

इन आकर्षक ऑफर्स के अलावा शाओमी mi.com पर कुछ गेम्स भी उपलब्ध करा रहा है, जिनमें 'Cracker Ninja' शामिल है। इस गेम में यूजर्स स्क्रीन पर नज़र आने वाले पटाखों को जला पाएंगे। जो सबसे ज्यादा पटाखे जलाएगा, वह Poco F1, Redmi Y2 और मी पावर बैंक्स के अलावा मी कूपन जीतने का मौका पा सकता है। खुद गेम खेलने अलावा यूजर्स ने अपने दोस्तों को भी Cracker Ninja खेलने के लिए इनवाइट कर सकते हैं, ताकि वे उन्हें शाओमी के प्रॉडक्ट्स जीतने में मदद कर सकें। 

इस गेम के अलावा ग्राहक 'More Likes, More Discounts' नाम की ऐक्टिविटी में भी भाग ले सकते हैं। इस ऐक्टिविटी के तहत, ग्राहक जिस प्रॉडक्ट को like करेंगे उसके दाम कम हो जाएंगे। जिस प्रॉडक्ट को जितने ज़्यादा लाइक्स मिलेंगे, उसके दाम में कटौती होती चली जाएगी। ये दोनों ऐक्टिविटीज 20 अक्टूबर से शुरू हो चुकी हैं। जहां Cracker Ninja गेम ऑफर 25 अक्टूबर तक चलेगा, वहीं 'More Likes, More Discounts' ऑफर 22 अक्टूबर को रात 11:59 बजे तक ही आयोजित किया जाएगा।

ऑफलाइन सेल में भी शानदार ऑफर 

शाओमी ऑनलाइन ऑफर्स के साथ-साथ ऑनलाइन भी कई ऑफर्स लेकर आ रह है। Xiaomi कंपनी अपने प्रोडक्ट्स पर ऑफलाइन भी डिस्काउंट दे रही है ताकि ग्राहक इस सेल का भरपूर फायदा उठा सके और अपनी पसंद के प्रोडक्ट्स खरीद सकें। शाओमी के ऑफलाइन स्टोर्स में भी इस दिवाली सेल का आयोजन किया जाएगा। जहां ऑनलाइन सेल 25 अक्टूबर तक ही रहेगी वहीं ऑफलाइन सेल का फायदा ग्राहक 7 नवंबर तक उठा पाएंगे।

हालांकि ऑफलाइन सेल में जो डिस्काउंट दिया जाएगा, उसके साथ कुछ स्पेशल पार्टनर ऑफर्स भी होंगे। मसलन, 10 हजार तक के स्मार्टफोन्स की खरीद पर पेटीएम से पेमेंट पर पेटीएम मॉल 500 रुपये का कैशबैक देगा। अगर आपने 10,000 से ज्यादा के स्मार्टफोन्स खरीदे हैं तो 1,000 रुपये के वाउचर मुफ्त मिलेंगे। इस सेल में एसबीआई का 500 रुपये का कैशबैक ऑफर भी शामिल है।

English summary :
The festive season is going on in the country. On the festive season, companies are announcing lots of offer to attract the customers. More recently Flipkart has announced its Diwali cell. At the same time, Xiaomi has also given information about his diwali sell "Diwali with Mi". Chinese company Xiaomi is bringing Diwali sale with many attractive offers on this occasion.


Web Title: Diwali with Mi: Xiaomi is offering huge benefits on Smartphone and Smart TV

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे