नई दिल्ली, 24 अक्टूबर: चीनी कंपनी शाओमी की Diwali with Mi सेल का आज दूसरा दिन है। इस सेल में शाओमी के स्मार्टफोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डील मिल रही है। सेल की शुरुआत 23 अक्टूबर से हो चुकी है जो कि 25 अक्टूबर तक चलेगी। सेल के पहले दिन रेडमी नोट 5 प्रो, रेडमी वाई 2 और मी ए2 को बेस्ट डील्स और डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था। सेल के दौरान रोज 1 रुपये वाली फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जा रहा है। सेल के पहले दिन शाम 4 बजे 1 रुपये वाली फ्लैश सेल में शाओमी का पोको एफ1 को मात्र 1 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। इसी के तहत आज Xiaomi के पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को 1 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।
आज की फ्लैश सेल में आप रेडमी नोट 5 प्रो (गोल्ड) को 1 रुपये में खरीद सकेंगे। Redmi Note 5 Pro भारत में 14,999 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि कंपनी 'दिवाली विद मी' सेल के दौरान फ्लैट 2 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
आइए जानते हैं कि आप शाओमी के इस फोन को 1 रुपये में कैसे खरीद सकते हैं:
1. शाओमी की दिवाली सेल की शुरुआत मंगलवाल यानी 23 अक्टूबर से हो चुकी है। सेल के दौरान 1 रुपये वाली फ्लैश सेल रोज शाम 4 बजे आयोजित की जा रही है।
2. अगर आप इस भी सेल में 1 रुपये में रेडमी नोट 5 प्रो (गोल्ड) को खरीदना चाहते हैं तो अपने Mi अकाउंट को सेल के पहले लॉगइन करके रखें। शाम को 4 बजे सेल शुरू होते ही बाय बटन को जल्दी से जल्दी से क्लिक कर दें।
3. सेल के दौरान प्रोडक्ट को Cart में ऐड करने के बाद यूजर पेमेंट प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।
4. प्रोडक्ट को सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट प्रोसेस को जल्द पूरा करने के लिए यूजर अपने Mi अकाउंट में अपने बैंक कार्ड डिटेल को पहले से सेव कर सकते हैं।
इसी तरह कंपनी अपने सेल के तीसरे दिन गुरुवार शाम 4 बजे Xiaomi Mi A2 1 को 1 रुपये वाली फ्लैश सेल में उपलब्ध कराएगी।