Coronavirus: Google में फैला कोरोना वायरस का खौफ, कैंसिल किया साल का सबसे बड़ा इवेंट

By ज्ञानेश चौहान | Published: March 4, 2020 04:10 PM2020-03-04T16:10:50+5:302020-03-04T16:10:50+5:30

गूगल I/O 2020 इवेंट 12 मई से 14 मई तक होना था। गूगल ने इसके अलावा सैन फ्रैंसिस्को में होने वाले Cloud Next इवेंट को भी कैंसिल कर दिया है।

Coronavirus: Google canceled the biggest event of the year because of the coronavirus | Coronavirus: Google में फैला कोरोना वायरस का खौफ, कैंसिल किया साल का सबसे बड़ा इवेंट

Coronavirus: Google में फैला कोरोना वायरस का खौफ, कैंसिल किया साल का सबसे बड़ा इवेंट

कोरोना वायरस का खौफ पिछले लंबे समय से कई देशों में देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से अब तक दुनियाभर में 3100 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इसके भयानक प्रभाव को देखते हुए अब गूगल ने अपना साल का सबसे बड़ा इवेंट कैंसिल कर दिया है। इस इवेंट का नाम I/O 2020 है।

गूगल द्वारा आयोजित यह एक डेवेलपर कॉन्फ्रेंस थी, जिसे कोरोना वायरस के डर की वजह से कैंसिल किया गया है। इससे पहले दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल शो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2020 को भी कोरोना वायरस की वजह से कैंसिल किया गया है।

गूगल I/O 2020 इवेंट 12 मई से 14 मई तक होना था। गूगल ने इसके अलावा सैन फ्रैंसिस्को में होने वाले Cloud Next इवेंट को भी कैंसिल कर दिया है। गूगल के एक प्रवक्ता ने द वर्ज को बताया कि, 'कोरोना वायरस के कंसर्न और CDS और WHO के गाइडेंस की वजह से हमने Google I/O 2020 फिजिकल इवेंट कैंसिल कर दिया है।'

आपको बता दें कि गूगल हर साल इस इवेंट को आयोजित करता है। इस इवेंट में कंपनी द्वारा नए एंड्रॉयड वर्जन के बारे में जानकारी दी जाती है, साथ ही गूगल के हार्डवेयर्स भी पेश किए जाते हैं।

Web Title: Coronavirus: Google canceled the biggest event of the year because of the coronavirus

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे