BSNL ने New Year पर नए ग्राहकों के लिए पेश किए धमाकेदार दो प्लान पेश, डेटा के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग 

By रामदीप मिश्रा | Published: December 31, 2019 01:58 PM2019-12-31T13:58:34+5:302019-12-31T13:58:34+5:30

BSNL का पहला प्लान 299 रुपये और दूसरा 491 रुपये प्रति माह है। कंपनी के इन Broadband Plan में क्रमशः  50GB और 120GB डेटा दिया जाएगा। साथ ही वॉइस कॉल को फ्री रखा गया है। 

BSNL Rs 299, Rs 491 broadband plans with up to 50GB, 120GB data, unlimited calling launched | BSNL ने New Year पर नए ग्राहकों के लिए पेश किए धमाकेदार दो प्लान पेश, डेटा के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग 

File Photo

HighlightsBSNL ने नए साल (New Year-2020) पर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं।ये प्लान नए ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए हैं, जिन्हें प्रमोशनल तौर पर पेश किया गया।

BSNL ने नए साल (New Year-2020) पर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं। ये प्लान नए ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए हैं, जिन्हें प्रमोशनल तौर पर पेश किया गया। हालांकि इन प्लान्स का लाभ मार्च 2020 से लिया जा सकेगा। इसके लिए ग्राहकों को 500 रुपये की सुरक्षा राशि का भुगतान करना होगा, लेकिन इंस्टॉलेशन शुल्क नहीं देना होगा।

BSNL का पहला प्लान 299 रुपये और दूसरा 491 रुपये प्रति माह है। कंपनी के इन Broadband Plan में क्रमशः  50GB और 120GB डेटा दिया जाएगा। साथ ही वॉइस कॉल को फ्री रखा गया है। 

BSNL के प्लान 50GB_CUL और 120GB_CUL को सब्सक्राइब करने वाले ग्राहकों को 20 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। 299 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान 6 महीने के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके बाद 2GB_CUL प्लान पर अपग्रेड किया जाएगा, जबकि 491 रुपये के प्लान को 3GB_CUL ब्रॉडबैंड प्लान अपग्रेड होगा।

299 रुपये के प्लान में 20 Mbps स्पीड से मिलने वाला 50 जीबी डेटा खत्म होने के बाद इसकी स्पीड 1 Gbps हो जाएगी। इसमें फेयर यूजेज पॉलिसी(FUP) या दैनिक सीमा नहीं है।

बीएसएनएल ने अपने  299 रुपये और 491 रुपये के प्लान में लैंडलाइन के माध्यम से 24 घंटे किसी भी नेटवर्क पर असीमित लोकल और एसटीडी कॉल की फ्री पेशकश की। इन ब्रॉडबैंड प्लान में असीमित डेटा डाउनलोड भी शामिल है। 

Web Title: BSNL Rs 299, Rs 491 broadband plans with up to 50GB, 120GB data, unlimited calling launched

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे