BSNL ने अपने दो सस्ते प्लान्स में किया बदलाव, अब मिलेगा डबल डेटा का फायदा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 10, 2019 12:55 IST2019-07-10T12:21:25+5:302019-07-10T12:55:02+5:30

रिलायंस जियो और दूसरी कंपनियों को मात देने के लिए बीएसएनएल ने कुछ प्लान को लॉन्च करने के साथ कही कुछ पुराने प्लान में बदलाव किए हैं। इसी के तहत BSNL ने अपने 186 रुपये वाले प्रीपेड प्लान और 187 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर को रिवाइज किया है।

BSNL Revised Rs. 186 and Rs. 187 Prepaid Plan to offer doble data offer, latest Telecom News in Hindi, Latest technology News Today | BSNL ने अपने दो सस्ते प्लान्स में किया बदलाव, अब मिलेगा डबल डेटा का फायदा

BSNL Revised Rs. 186 and Rs. 187 Prepaid Plan

HighlightsBSNL ने अपने 186 रुपये वाले प्रीपेड प्लान और 187 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर को रिवाइज किया हैयूजर्स को अब रोजाना 1 जीबी डेटा के बदले 2 जीबी डेटा दिया जाएगायूजर्स को डेली 100 फ्री एसमएस भी दिया जा रहा है

सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाने के लिए लगातार नए-नए प्लान जारी कर रही है। वहीं, रिलायंस जियो (Reliabce Jio) और दूसरी कंपनियों को मात देने के लिए बीएसएनएल ने कुछ प्लान को लॉन्च करने के साथ कही कुछ पुराने प्लान में बदलाव किए हैं। इसी के तहत BSNL ने अपने 186 रुपये वाले प्रीपेड प्लान और 187 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर को रिवाइज किया है।

इस प्लान में कंपनी ने क्या खास बदलाव किए है आइए जानते हैं...

BSNL का 186 रुपये वाला प्लान

बदलाव के बाद इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अब रोजाना 1 जीबी डेटा के बदले 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। वहीं, कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल फ्री मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है जिसमें यूजर्स रोज 100 एसएमएस का फायदा मिलेगा।

BSNL का 187 रुपये वाला एसटीवी प्लान

बीएसएनएल ने अपने 187 रुपये वाले एसटीवी में भी बदलाव किए हैं। इस प्लान में भी यूजर्स को सभी सर्कल में फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं, डेटा के मामले में यूजर्स अब रोजाना 2 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें कि पहले इस प्लान में 1 जीबी डेटा दिया जाता था। प्लान को सबस्क्राइब कराने वाले यूजर्स को डेली 100 फ्री एसमएस भी दिया जा रहा है।

English summary :
Government Telecom Company BSNL gets tough competition from Reliance Jio and other companies after that BSNL has made some changes in some of the old plans with launch of some plans. Under this, BSNL has revised its 186 rupee prepaid plan and special tariff voucher of 187 rupees.


Web Title: BSNL Revised Rs. 186 and Rs. 187 Prepaid Plan to offer doble data offer, latest Telecom News in Hindi, Latest technology News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे