BSNL ने किया 29 रुपये के प्लान में बदलाव, अब यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 14, 2018 13:55 IST2018-11-14T13:55:58+5:302018-11-14T13:55:58+5:30
Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल की सुविधा मिलेगी वो भी बिना किसी FUP लिमिट के। हालांकि मुंबई और दिल्ली यूजर्स को कॉल के लिए स्टैंडर्ड रेट के हिसाब से चार्ज देने होंगे।

BSNL prepaid STV 29 revised
नई दिल्ली, 14 नवंबर: सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL ने दिवाली और दशहरा के मौके पर अपने यूजर्स के लिए कई बेहतर प्लान्स लॉन्च किए थे। उसी में कंपनी ने यूजर्स को लुभाने के लिए 29 रुपये का प्लान भी बाजार में उतारा था लेकिन प्लान में कंपनी ने कुछ खास नहीं दिया। अब कंपनी ने अपने इस प्लान में खास बदलाव किए हैं।
Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल की सुविधा मिलेगी वो भी बिना किसी FUP लिमिट के। हालांकि मुंबई और दिल्ली यूजर्स को कॉल के लिए स्टैंडर्ड रेट के हिसाब से चार्ज देने होंगे। प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की है। अनलिमिटेड कॉल के अलावा यूजर्स को प्लान में 300 लोकल और नेशनल SMS भी मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को कुल 1 जीबी 2G/3G डेटा दिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले प्लान में कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल कॉलिंग, लोकल रोमिंग कॉल, 100 एसएमएस, 2 जीबी डेली डेटा यानी की कुल 14 जीबी डेटा मिलता था। कंपनी ने नए बदलाव के तहत प्लान में डेटा और एसएमएस बेनिफिट को कम कर दिया है।
Jio के 52 रुपये वाले प्लान से होगी टक्कर
BSNL के 29 रुपये वाले प्लान की टक्कर जियो के 52 रुपये के प्लान से होगी। जियो के प्लान के तहत यूजर्स को फ्री 70 एसएमएस, 1.05 जीबी डेटा मिलती है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने पर यूजर्स को 64 केबीपीएस की स्पीड मिलेगी। डेटा के अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा है वो भी बिना किसी लिमिट के। साथ में आपको डियो ऐप सूट भी मिलता है जिसमें जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक और जियो टीवी शामिल है। प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की है।

