Jio को टक्कर देने के लिए BSNL ने लॉन्च किया 6 महीने वाला प्रीपेड प्लान, मिलेगा 270GB डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 21, 2019 18:26 IST2019-01-21T18:26:29+5:302019-01-21T18:26:29+5:30

BSNL ने 899 रुपये का प्लान बाजार में उतारा है। यह प्लान 6 महीने यानी 180 दिनों के साथ आएगी। कंपनी ने इस रीचार्ज प्लान को चुनिंदा सर्कल में उपलब्ध कराया गया है। इस प्लान में यूजर को हर रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा।

BSNL Launches Rs 899 Prepaid Recharge Plan for 6 month offering 270GB Data | Jio को टक्कर देने के लिए BSNL ने लॉन्च किया 6 महीने वाला प्रीपेड प्लान, मिलेगा 270GB डेटा

BSNL Launches Rs 899 Prepaid Recharge Plan

Highlightsयह प्लान 6 महीने यानी 180 दिनों के साथ आएगीBSNL प्लान में यूजर को हर रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगायूजर्स को 180 दिनों के लिए 270 जीबी डेटा मिलेगा

सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नया रीचार्ज पैक लॉन्च किया है। कंपनी ने 899 रुपये का प्लान बाजार में उतारा है। यह प्लान 6 महीने यानी 180 दिनों के साथ आएगी। कंपनी ने इस रीचार्ज प्लान को चुनिंदा सर्कल में उपलब्ध कराया गया है। इस प्लान में यूजर को हर रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा। यानी कि यूजर्स को 180 दिनों के लिए 270 जीबी डेटा मिलेगा।

वहीं, कंपनी का 999 रुपये वाला प्लान भी बाजार में मौजूद है। बता दें कि जहां 999 रुपये वाला प्लान ज्यादातर सर्कल में मौजूद है। वहीं, 899 रुपये वाले प्रीपेड पैक को BSNL ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सर्कल में उपलब्ध कराया है।

BSNL के नए 899 रुपये वाले रीचार्ज पैक में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो यूज़र को रोजाना 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल (मुंबई और दिल्ली सर्कल को छोड़कर) और प्रतिदिन 50 एसएमएस मिलेगा। इस पैक की वैलिडिटी 180 दिनों की है। Telecom Talk की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस 6 महीने वाले प्लान को फिलहाल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल में उपलब्ध कराया गया है। यूज़र मुंबई और दिल्ली सर्कल में अनलिमिटेड वॉयस कॉल का फायदा नहीं उठा पाएंगे। इन सर्कल में कॉल के लिए शुल्क देना होगा।

bsnl-and-jio
bsnl-and-jio

गौर करने वाली बात है कि 999 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पैक में यूज़र को हर दिन 1.5 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मुंबई और दिल्ली में भी है। इस प्लान की वैधता 181 दिनों की है। हाल ही कंपनी ने इस पैक में अपने यूज़र को प्रतिदिन 3.21 जीबी डेटा देने की जानकारी दी थी।

Reliance Jio के प्लान से इसकी तुलना करें तो जियो का 6 महीने वाला पैक 1,999 रुपये में आता है। इसमें जियो सब्सक्राइबर को कुल 125 जीबी डेटा दिया जाता है। हालांकि, यह अनलिमिटेड वॉयस कॉल, जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आते हैं। इस प्लान की वैधता 180 दिनों की है।

Web Title: BSNL Launches Rs 899 Prepaid Recharge Plan for 6 month offering 270GB Data

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे