BSNL ने लॉन्च किए तीन नए ब्रॉडबैंड प्लान, 349 रुपये में मिलेगा डेली डेटा, फ्री कॉलिंग और बहुत कुछ
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 28, 2019 12:45 IST2019-06-28T12:45:08+5:302019-06-28T12:45:08+5:30
टेलीकॉम रिपोर्ट के मुताबिक BSNL के इन सभी प्लान में 349 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान सबसे सस्ता है, जिसमें यूजर्स को 2 जीबी डेटा रोज 8 एमबीपीएस तक की स्पीड से मिलेगा।

BSNL Launch 3 New Broadband Plan
टेलीकॉम कंपनियों के बीच चल रहे कड़ी प्रतिस्पर्धा में बीएसएनएल भी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने तीन नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी के एक प्लान्स में यूजर्स को डेली 3 जीबी डेटा 8MBPS तक की स्पीड में मिलेगी। BSNL के ये प्लान्स 349 रुपये, 399 रुपये और 499 रुपये में पेश किए गए हैं।
बता दें कि बीएसएनएल के ये सभी प्लान अंडमान और निकोबार सर्किल को छोड़कर पूरे देश में एक जुलाई से लागू हो जाएंगे। टेलीकॉम रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी प्लान में 349 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान सबसे सस्ता है, जिसमें यूजर्स को 2 जीबी डेटा रोज 8 एमबीपीएस तक की स्पीड से मिलेगा।
BSNL 349 रुपये वाला 2GB BSNL CUL
BSNL के 349 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 2 जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी ने इस प्लान को 349 BSNL CUL नाम दिया है। इस प्लान में यूजर्स को 8MB प्रति सेंकेड की स्पीड मिलेगी। लिमिट खत्म होने पर यूजर्स को कोई पैसे चुकाने नहीं होंगे लेकिन डेटा की स्पीड कम कर दी जाएगी।
यानी इसकी डेटा स्पीड 1MB हो जाएगी। इसके अलावा प्लान में अनलिनिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा है। साथ ही यूजर्स रात 10:30 बजे से सुबह 6 बजे तक और रविवार के दिन दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं।
BSNL 399 रुपये वाला प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड के 399 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान का नाम 2GB CUL दिया गया है। बीएसएनएल के इस प्लान में डेली 2GB डेटा के साथ 8 एमबी प्रति सेकेंड तक की स्पीड दी जाएगी। वहीं, लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटाकर इसे 1MB प्रति सेकेंड कर दिया जाएगा। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
BSNL 499 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को 3GB CUL नाम दिया गया है। इस प्लान में यूजर्स को 8 एमबी प्रति सेकेंड तक की स्पीड से रोजाना 3 जीबी डेटा मिलेगा। लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड को घटाकर 1 एमबी प्रति सेकेंड कर दिया जाएगा। बीएसएनएल के 399 रुपये वाले प्लान की तरह 499 रुपये वाले प्लान के साथ भी किसी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

